
सीजीपीसी द्वारा पिछले 12 अक्टूबर को लिए गए ‘एक व्यक्ति एक वोट’ इतिहासिक फैसले पर जिच बाकी है, जिस पर गहन चिंतन और मंथन अभी भी जारी है। सीजीपीसी इस मुद्दे को अगले स्तर पर ले जाते हुए प्रधानों से आगे व्यक्तिगत बैठक के बाद ही उचित निर्णय पर पहुंचना चाहती है।
सरदार भगवान सिंह के कथन का पूरे हाउस ने स्वागत किया
गुरुवार को सीजीपीसी की बैठक में ‘एक व्यक्ति एक वोट’ वाला मुद्दा गंभीरता से एक बार फिर पूरे हाउस में विचारा गया। सरदार भगवान सिंह ने कहा यह मुद्दा काफ़ी अहम और गंभीर है इसलिए इसपर कुछ भी तत्काल प्रभाव से कार्यवाई करना जल्दबाजी होगी इसलिए इस पर और अधिक मंत्रणा की सख्त आवश्यकता है। सरदार भगवान सिंह के कथन का पूरे हाउस ने स्वागत किया। महासचिव अमरजीत सिंह ने बताया की इस मुद्दे को अगले स्तर पर ले जाते हुए अब प्रधानों से जल्द ही व्यक्तिगत स्तर पर बातचीत शुरू की जाएगी, उसके बाद ही किसी एक सामूहिक निर्णय तक पहुंचा जा सकता है। चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह का कहना था कि ‘एक व्यक्ति एक वोट’ जिस मसले पर सीजीपीसी द्वारा अगले स्तर पर जाने की सोचना और संबंधित गुरुद्वारों के प्रधान के साथ व्यक्तिगत विचार विमर्श का फैसला वाकई स्वागत और प्रशंसा योग्य है।
गौरतलब है की कोल्हान के गुरुद्वारों में प्रधान पद के चुनाव को लेकर सीजीपीसी द्वारा ‘एक व्यक्ति एक वोट’ मता पास किया गया था, जिसके तहत एक व्यक्ति अपने परिक्षेत्र के गुरुद्वारा में ही वोट कर सकता है। इस मत्ते को लेकर सीजीपीसी को मिश्रित प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा था, इसलिए इस मुद्दे को अब नए सिरे से सुलझाने का प्रयास सीजीपीसी द्वारा किया जा रहा है।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!