तीन घाटों की सफाई की
लोक आस्था के महापर्व छठ की समापन के बाद अनेक छठ घाटों पर पूजन-सामग्रियां बिखरी पड़ी हैं, जिनकी साफ-सफाई एक कठिन कार्य है, पर आम आदमी पार्टी के जुगसलाई विधानसभा अध्यक्ष राजीव रंजन ने आज मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं संग जुगसलाई के अनेक छठ-घाटों की सफाई का बीड़ा उठाया। उन्होंने आज स्वयं तीन घाटों की सफाई की तथा अनेक तालाब व नदी के घाटों से बिखरे पड़े दूध की पन्नी, दीया, अगरबत्ती के डिब्बे, जले हुए पटाखे, माचिस की डिब्बियाँ, केले के छिलके, इत्यादि बटोर कर निर्धारित कचरा-निष्पादन स्थल तक पहुँचाया।
Durga Puja Visarjan in Jamshedpur | Mashal News
लोक-स्वास्थ्य भी पूजा-अर्चना के समतुल्य ही महत्वपूर्ण
उन्होंने बताया कि वे अगले दो-तीन दिनों तक अन्य घाटों को भी प्रदूषण-रहित करने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर राजीव रंजन ने कहा कि छठ पूजा के बाद सफाई अभियान चलाना अति महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि पर्वोपरांत गंदगी का अंबार लग जाता है और प्रदूषण से कीड़े-मकोड़े एवं बीमारियों के फैलने का खतरा भी उत्पन्न हो जाता है। ऐसे में आस-पास रहने वाले लोग बीमार पड़ जाते हैं और उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि लोक-स्वास्थ्य भी पूजा-अर्चना के समतुल्य ही महत्वपूर्ण होता है। इस नेक कार्य में पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी बिपलब कर, जुगसलाई विधानसभा सचिव लक्ष्मण हेम्ब्रम, श्रीनिवास राज, बैजू टुडू, विजय गोप, मंगल सोरेन, दिलीप दास, सुमित कुमार व अन्य ने भी अपना श्रमदान किया।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!