जिला आधार निगरानी समिति की बैठक में इस पर हुई चर्चा
समाहरणालय सभागार में डीआरडीए निदेशक सौरभ सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सुदूर क्षेत्रों में आधार केन्द्रों की उपलब्धता, आधार पंजीकरण केन्द्र की गतिविधियों की निगरानी एवं संबंधित शिकायतों का ससमय निष्पादन तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। जिले में कुल 160 आधार केन्द्र हैं जिनके मॉनिटरिंग को लेकर पी.ओ यूआईडी को निर्देश दिया गया । बैठक में स्कूली बच्चों के पास आधार नंबर की समीक्षा, विभिन्न सरकारी योजनाओं में आधार सीडिंग की प्रगति की समीक्षा के क्रम में इसे 100 प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया।
Ghumantu Pustakalaya Yatra | Mashal News
आधार अपडेटेड हो तो योजनाओं का लाभ मिलने में आसानी
श्री सिन्हा ने कहा कि आधार एक अति महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है इसलिए इसका अपडेटेड होना जरुरी है । अगर आपका आधार अपडेटेड होता है तो आपको केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में बहुत आसानी होती है । यूएआईडी क्षेत्रीय कार्यालय, रांची के प्रतिनिधि ने बताया कि 2014 के बाद जो आधार कार्ड अपडेट नहीं हुए हैं उसे मार्च 2023 के अंत तक जरूर करा लें नहीं तो आधार नंबर निष्क्रिय हो जाएगा ।
आधार कार्ड : 29 दिसंबर तक आधार ऑथैंटिकेशन का आंकड़ा 156 करोड़ रहा
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!