पंचायत सचिव को लगी फटकार
मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत बेनाशोल पंचायत का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी एवं डीपीएम जिला परिषद राजू झा द्वारा आज शुक्रवार को किया गया और 15वें वित्त आयोग से संबंधित योजनाओं एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पंचायत सचिव द्वारा अब तक पूरा नहीं किया गया है। इस पर पंचायत सचिव को फटकार लगाते हुए मुखिया एवं पंचायत सचिव को 15 दिनों के अन्दर पूरा करने का निर्देश दिया गया।
ग्रामीणों ने उक्त पीसीसी सड़क के लिए आभार प्रकट किया
लाभुक से कहा कि 15 दिनों के अन्दर आवास को पूरा नहीं करते है तो इसकी सूचना प्रखंड कार्यालय में देने को कहा गया। इसके बाद वे 15वें वित्त आयोग से निर्मित पीसीसी सड़क का निरीक्षण किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने उक्त पीसीसी सड़क के लिए आभार प्रकट किया और प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी समेत जन प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए सम्मान दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पीसीसी सड़क की बहुत दिनों से मांग की जा रही था, जो आज पूरी हो गई है। वहीं सभी ग्रामीणों से बातचीत के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है, तो तत्काल सूचित करें, समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने का प्रयास किया जाएगा।
बीडीओ ने सोनागाड़ा प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण
स्कूल में पठन-पाठन, शिक्षक एवं छात्रों की उपस्थिति का जायजा लेने हेतु आज मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी द्वारा मेढ़िया पंचायत के सोनागाड़ा प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में विद्यालय के पठन-पाठन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,मध्यान्हभोजन ,साफ-सफाई ,बच्चों के पोशाक एवं अन्य सभी गतिविधियों पर विस्तृत रूप से जांच किया गया। सभी शिक्षकों को विद्यालय में पठन-पाठन संबंधी एवं गतिविधि साथी अनुशासन का पालन करने का निर्देश दिया गया एवं बच्चों के क्लास में जाकर बच्चों से बातचीत करते हुए उन्हें मोटिवेट किया गया। बच्चों द्वारा ग्रहण कर रहे मध्यान्हभोजन की गुणवर्त्ता की जांच की गई और मेनु के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।
Ghumantu Pustakalaya Yatra | Mashal News
पुरस्कार की राशि से होगा विद्यालय का सौन्दर्यीकरण
पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से विद्यालय का सौन्दर्यीकरण कार्य कराया जाएगा। जिसका उद्घाटन आज प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी, डीपीएम जिला परिषद राजू झा व जन प्रतिनिधियों ने सयुक्त रूप से किया गया। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया कि उक्त राशि से विद्यालय के चहांर दिवारी, शौचालय, पेयजल, गार्डन आदि का निर्माण कराया जाएगा और विद्यालय को सुन्दर बनाया जाएगा। मौके मेढ़िया पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, उप मुखिया, पंचायत सचिव, कनीय अभिंयता आदि उपस्थित थे
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!