Exclusive Interview With Miss India Jharkhand Riya Tirkey | Mashal News
विकलांगों को भी है आनंद ,पसंद और यौनिकता का अधिकार: वर्णाली
जमशेदपुर। सामाजिक संस्था युवा (यूथ यूनिटी फ़ॉर वोलंटरी एक्शन ) की ओर से हिंसा के खिलाफ हम सब की आवाज ” मुझे नही मेरे अधिकारो को सुरक्षित करो” 16 दिवसीय अभियान के तहत पोटका पंचायत भवन में विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में आनन्द समारोह विकलांग साथियों के साथ मनाया गया । युवा की सचिव वणार्ली चक्रवर्ती ने इस कार्यक्रम व समारोह का उद्देश्य बताया, “हमारे समाज में विकलांग साथियों को उनके अधिकारों से वंचित किया जाता है। हमें विकलांग साथियों को सहज महौल देने की कोशिश करनी चाहिए ताकि वे अपनी बातों को निसंकोच होकर रख सकें।”
विकलांग साथियों को पूरा सहयोग करें- पानो सरदार
पोटका की मुखिया पानो सरदार ने कहा कि विकलांग साथियों को पूरा सहयोग करें। विकलांग साथियों को उनका आनंद, पसंद, यौनिकता को चुनने का पूरा अधिकार दे। आज विकलांग साथियों को अपने पसंद का सजने का अधिकार मिला। पहली बार वे अपने घरों से बाहर निकली हैं, जहां वे अपने पसंद से सज रही थी और खा रही थी। 30 विकलांग महिलाएं ,जो अलग-अलग पंचायतों से आई थी। अपनी पसंद से ॠंगार के समान, कपड़े लिए। खुलकर डांस किया और लुत्फ उठाया ।साथ ही ठेले पर गोलगप्पा खाकर खूब एन्जॉय की।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!