नौ विषयों पर योजनाओं के चयन एवं सफल बनाने को लेकर प्रखण्ड संसाधन दल को प्रशिक्षण
जिला पंचायत संसाधन केन्द्र जमशेदपुर में जन योजना अभियान (हमारी योजना हमारा विकास) 2023-24 अन्तर्गत प्रखण्ड संसाधन दल के प्रथम बैच का तीन दिवसीय (दिनांक 12.12.2022 से 14.12.2022) प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से शुरू हुआ। जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ. रजनीकांत मिश्र ने सभी प्रशिक्षुओं को ईमानदारी एवं लगन से प्रशिक्षण लेकर पंचायत स्तर पर पंचायत दल को भी कुशलता से प्रशिक्षण देने की बात कही, ताकि ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत योजनाओं के चयन कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
यह दल प्रशिक्षण के पश्चात पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत फैसिलिटेशन टीम को देगा प्रशिक्षण
गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका गांव, स्वस्थ्य गांव, बाल हितैषी गांव, जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ और हरित गांव, गांव में आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव, महिला एवं बाल हितैषी गांव इन सभी नौ विषयों पर योजनाओं के चयन एवं सफल बनाने को लेकर प्रखण्ड संसाधन दल को प्रशिक्षक, पंचायती राज विभाग झारखंड सरकार द्वारा नामित मास्टर ट्रेनर अजय कुमार मिश्र तथा दीपिका बेरा ने प्रशिक्षण दिया। यह दल प्रशिक्षण के पश्चात पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत फैसिलिटेशन टीम को प्रशिक्षण देने का कार्य करेगा, जिसके पश्चात जीपीडीपी में दी गई मार्गदर्शिका के अनुसार योजनाओं के चयन का कार्य किया जायेगा।
Ghumantu Pustakalaya Yatra | Mashal News
डीपीएम राजू झा ने योजनाओं के चयन में तकनीकी विशेषताओं की दी जानकारी
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायत राज विभाग के डीपीएम राजू झा द्वारा योजनाओं के चयन में तकनीकी विशेषताओं को विस्तार पूर्वक बताया गया, जिसमें बोडम, पटमदा, जमशेदपुर, घाटशिला,तथा पोटका प्रखण्डों के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, बीपीओ, प्रखण्ड समन्वयक पंचायती राज, बीपीएम जेएसएलपीएस, कला मंदिर द्वारा नामित प्रतिनिधि समेत अन्य सभी संबंधित उपस्थित थे।
जमशेदपुर: मिड डे मिल की सच्चाई बताने पर बच्चों को प्रिंसिपल ने बांस से पीटा
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!