
झाड़खण्ड की दशा एवं वर्त्तमान स्थिति के बारे में बातें बताई गईं
बोड़ाम प्रखंड के पहाड़पुर उच्च विद्यालय संलग्न मैदान में झाड़खण्ड के ज्वलंत मुद्दे जैसे–स्थानीय नीति, नियोजन नीति, विस्थापन नीति, उद्योग नीति, CNT,SPT एक्ट, पेसा कानून, झाड़खण्डी संस्कृति आदि जनता के मूल-भूत अधिकारों के विषयों पर जनजागरण किया गया तथा झाड़खण्ड की दशा एवं वस्तुस्थिति के बारे में बातें बताई गईं। झाड़खंड़ राज्य का निर्माण क्यों हुआ था, किन लोगों के लिए हुआ था, किन लोगों की विकास के लिए अलग झाड़खण्ड का निर्माण हुआ था, क्यों हमारे लोगों को शहादत देनी पड़ी ? वर्तमान में झाड़खंड की क्या स्थिति है ? इन तमाम ज्वलंत मुद्दों को लेकर कोल्हान के बेबी महतो ने विस्तार से अपनी बात लोगों के बीच रखी।
शेरनी बनने का राज़ क्या है? जानिए बेबी महतो की कहानी |
आयोजन में इनका रहा विशेष योगदान
आयोजक के रूप में बिंदुमती महतो, साधेश्वरी , प्रतिमा, लता, अष्टमी नमिता, उत्तरा, पूर्णिमा, प्रतिमा, उषा बासंती, अनुपमा, निकिता, लक्ष्मी, आलता, कल्पना, दीपिका प्रभाती, गौतम महतो , प्रो० बुद्धेश्वर, बिश्वनाथ महतो, स्वपन कुम्भकार, गणेश, चंदन, सुधीर, माणिक बेसरा, बिजय, धनंजय, जगन्नाथ, राजेन्द्र, प्रकाश, पशुपति, कृत्तिबास, गुरुपद, भागवत, जमीनी, नगेन, शैलेन्द्र, शांतिराम, नरेश, आकाश, बासुदेव,परेश,राजीब, बलराम, फूलचंद, भूषण, युधिस्ठिर, दीपक, नीलकमल, सरबेश्वर, आस्तीक, रंजीत, आषुतोष, कृष्णा, गंगाधर, चंद्रमोहन, शंकर, सुबल, भारत आदि बोड़ाम एंव पटमदा का जेबीकेएसएस सदस्यों का अहम योगदान रहा।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!