नरसिंहगढ़ में दिव्यांगों के लिए जांच एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर
बीडीओ-सह-सीडीपीओ पहुँची मोहुलिशोल पंचायत
धालभूमगढ़ की प्रखंड विकास पदाधिकारी -सह- बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सविता टोपनो द्वारा पोषण अभियान के अन्तर्गत माह सितबंर 2022 के राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाने हेतु मोहुलिशोल पंचायत के महुलिशोल आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंची। जहां तेजस्विनी की टीम एवम केन्द्र की सेविकाओं द्वारा स्वागत किया गया। उन्होंने महिलाओं द्वारा खाद्य-सामग्री से बनाई गई रगोली की प्रशंसा की।
इसे एक जन आंदोलन का रूप देना है-बीडीओ
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सविता टोपनो ने उपस्थित किशोरियों/महिलाओं के साथ पोषण से सम्बंधित चर्चा की तथा पोषण माह के कैलेंडर के बारे सबको बताया। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान को सिर्फ एक कार्यक्रम तक न सीमित कर सबकी भागीदारी से एक जन आंदोलन का रूप देना है। इस कार्यक्रम की सफलता में जन-जन का सहयोग आवश्यक है । सबको अपनी अपनी भागीदारी निभाने का एक खूबसूरत अवसर राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में प्राप्त हुआ है। इस मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस श्री नियाज अहमद तेजस्विनी क्लस्टर हेड एवं सेविका, महिलाएं तथा किशोरीया उपस्थित थी।
धालभूमगढ़ प्रखण्ड के नरसिंहगढ़ में दिव्यांगों के लिए जांच एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर
आज समग्र समावेशी शिक्षा अंतर्गत प्रखंड स्तरीय दृष्टिबाधित ,श्रवण बाधित एवं शारीरिक रूप से दिव्यांगों हेतु 3 से 18 आयु वर्ग के बच्चो के लिए शत्रुघ्न मध्य विद्यालय नरसिंहगढ़ में जांच एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस वितरण समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सविता टोपनो एवं अंचल अधिकारी श्री सदानंद महतो के हाथों बच्चों को पीपी चेयर, इयर किट, इत्यादि उपकरण का वितरण किया गया। इस समारोह में भुवनेश्वर से आए हुए डॉक्टरों की टीम उपस्थित थे तथा इस समारोह में कुल 52 बच्चों को उपकरण दिया गया।
Jharkhand Martial Arts Training Cente | Jamshedpur | Mashal News
धालभूमगढ़ प्रखण्ड में बीएलबीसी की बैठक
धालभूमगढ़ की प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सविता टोपनो की अध्यक्षता में बीएलबीसी की बैठक की गई । बैठक में LDM, BPM, JSLPS, उपस्थित रहे। बैठक में प्र०वि० पदा ० के द्वारा स्कूली बच्चों का बैंक खाता समय पर नहीं खुलने, KCC Loan एवं अन्य लाभदायक लोन के बारे में चर्चा की गई। इसी क्रम में LDM के द्वारा विभिन्न लोन एवं बीमा के बारे जानकारी दी गई। साथ ही निर्णय लिया गया कि पुनः बीएलबीसी की बैठक शीघ्र ही होगी, जिसमें LDM, सभी जनप्रतिनिधि और बैंक प्रबंधक भाग लेंगे ।
टेल्को स्थित शिक्षा निकेतन स्कूल में छात्रों ने मनाया शिक्षक दिवस
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!