वृक्ष हमारी मां के समान, इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य – सविता सरदार
पोटका प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय, चाकड़ी व उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांगराईन में सामाजिक संस्था नितारा फाउंडेशन, जमशेदपुर द्वारा जिला परिषद सदस्य सविता सरदार,स्थानीय समाजसेवीयों व शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। इस शुभ अवसर पर जिला परिषद सदस्य सविता सरदार ने कहा, ‘वृक्ष हमारी मां के समान है। यह हमें फल देते हैं, धूप से बचने के लिए घनी छांव देते हैं और सबसे महत्वपूर्ण जीवनदायी ऑक्सीजन देते हैं। इसलिए इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। ऐसा करने पर ही पर्यावरण में संतुलन कायम रह सकता है। समय पर वर्षा हो सकती है और इस प्रकार समय पर खेती करना संभव हो सकेगा। इस मौके पर कई और गणमान्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए ।
2nd Foundation Day of Mashal News | Bodhi Society Jamshedpur|
नितारा फाउंडेशन, जमशेदपुर का जताया आभार
उन्होंने नितारा फाउंडेशन, जमशेदपुर को ग्रामीण शैक्षणिक संस्थानों में पौधारोपण के लिए पहल करने पर तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। मौके पर नितारा फाउंडेशन के पुष्पा श्रीवास्तव, कोमल कुमारी, अमित कुमार, विनय कुमार, मगेश्वर सिंह, समाजसेवी मनोज सरदार, प्रकाश सरदार, जयहरी सिंह मुंडा, जोबा सोरेन, श्रीपति सरदार, बनबिहारी सरदार, उज्जवल कुमार मंडल, शिवजन सरदार, अरविन्द कुमार तिवारी, बिट्टू सोनकर आदि विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।
बिजली के तार चोरी होने से 50 से अधिक घरों में बिजली आपूर्ति बाधित
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!