मानुषमुड़िया से डाढ़ीसोल तक जाने वाली रोड की स्थिति बदतर
बहरागोड़ा प्रखंड के सांड्रा पंचायत स्थित लुगा हारा गांव में मंगलवार को झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति की एक बैठक हुई, जिसमें काफी संख्या में महिला पुरुष ओर बुजुर्ग आए और उन्होंने स्थानीय मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी. कहा गया कि झारखंड बन कर 22 साल होने को है, लेकिन अभी तक यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया है। लोगों ने बताया कि मानुषमुड़िया से डाढ़ीसोल तक जाने वाली रोड की स्थिति बदतर है । पत्थर निकल गए हैं और वह चलने लायक नहीं रही। रोज़ाना 20-25 गांवों के लोग उस रास्ते से रोज गुजरते हैं, लेकिन लोगों की तकलीफ़ को दूर करने का प्रयास नहीं किया गया है।
CM Hemant Soren in Jamshedpur | Mashal News
जंगली हाथियों का प्रकोप
इन क्षेत्रों के आस-पास जंगली हाथियों का प्रकोप इतना ज्यादा है कि अभी पका हुआ धान हाथी खा जाते हैं और रबी फसल भी बर्बाद कर देते हैं आमने-सामने के गांव बंगाल की सीमा से सटे हुए हैं । बंगाल सरकार द्वारा आपने बॉर्डर पर हमेशा हाथियों को भगाने वाले तैनात रहते हैं, लेकिन झारखंड के वन विभाग की टीम को फोन कर बुलाने से भी नहीं आते हैं यह स्थिति है ।
राशन के लिए 8 किलोमीटर का सफ़र
उस क्षेत्र के आमने-सामने के 3-4 गांवों के लोगों को 7 से 8 किलो मीटर राशन लेने जाना पड़ता है । कई बार जन प्रतिनिधि तथा बहरागोड़ा प्रखंड के पदाधिकारियों को ग्रामीणों द्वारा जगन्नाथपुर में किसी राशन डीलर के पास देने की अपील की गई, ताकि उन्हें इतनी दूर तक राशन लेने जाना न पड़े, लेकिन वह भी अभी तक नहीं हो पाया है । बिजली व्यवस्था भी ठीक नहीं है उन लोगों का कहना है हम लोगों के सामने बंगाल में 5 मिनट भी बिजली नहीं कटती है, लेकिन यहां पर रोज शाम को दो-तीन घंटे में रात को बिजली काट दी जाती है जंगल इलाका होने के कारण अंधेरे में निकलने में डर लगता है ।
समस्याओं के समाधान हेतु पहल करने का अनुरोध
लोगों को अभी तक न पीएम आवास, न शौचालय मिला है और न ही वृद्धावस्था पेंशन मिलता है। बहुत ही बेहाल स्थिति में इस इलाके के लोग रहते हैं। झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति की ओर से सरकार से इस इलाके की समस्याओं के समाधान हेतु पहल करने का अनुरोध किया गया।
पूर्वी सिंहभूम : सात साल से अधूरा पड़ा मॉडल स्कूल का निर्माण, दम तोड़ रही महत्वाकांक्षी योजना
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!