श्रीमती सिंह ने बच्चों की पढ़ाई और भविष्य की चिंता से क्लब के सदस्यों को अवगत कराया
सरायकेला- खरसावां जिला के प्रखर पत्रकार सह झारखंड वनांचल 24 लाइव के संपादक रहे दिवंगत सुदेश कुमार की धर्मपत्नी मोहिनी सिंह से जिले के एकमात्र मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन “प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां” के सदस्यों ने मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना. साथ ही 70 हजार रुपए का चेक सौंपा. इस दौरान क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने श्रीमती सिंह से वर्तमान परिस्थितियों के संबंध में जानकारी ली और हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. श्रीमती सिंह ने बच्चों की पढ़ाई और भविष्य की चिंता से क्लब के सदस्यों को अवगत कराया.उन्होंने बताया कि उनके दोनों बच्चे बोर्डिंग में पढ़ते हैं. उनका खर्च वहन करना मुश्किल हो रहा है. रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण भविष्य अंधकारमय लग रहा है. पर मनमोहन सिंह ने पहल करने का भरोसा दिलाया.
बीते 17 नवंबर को हार्ट अटैक से सुदेश कुमार की मौत हो गयी थी
मालूम हो कि बीते 17 नवंबर को हार्ट अटैक से सुदेश कुमार की मौत हो गयी थी. उसके बाद प्रेस क्लब के सदस्यों ने आपसी सहयोग से 70 हजार रुपए जमा किए और मंगलवार को स्व. सुदेश की धर्मपत्नी को सौंपा. प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने बताया कि संगठन से जुड़े पत्रकारों के अलावा क्लब के आग्रह पर कुछ लोगों ने स्वेच्छा से गुप्तदान भी दिया. उन्होंने बताया कि यह राशि पांच हजार से लेकर दस हजार तक रही. उन्होंने वैसे सभी दानियों का बुरे वक्त में दिवंगत पत्रकार के परिजनों के साथ खड़ा होने ने पर आभार जताया.
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह के अलावे संरक्षक संतोष कुमार, उपाध्यक्ष विपिन कुमार वार्ष्णेय, सदस्यता प्रभारी विश्वरूप पांडा, खगेन चंद्र महतो, कांग्रेस महतो, कल्याण पात्रो, शशांक शेखर, परमेश्वर साव, विजय कुमार साव, सुमित सिंह आदि मौजूद रहे.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!