पूरी उम्मीद है कि वर्ष 2024 में यह काम पूरा हो जाएगा
चक्रधरपुर का बहुचर्चित अंडरपास/ सब-वे का निर्माण दिसंबर माह में पूरा हो जायेगा. यह जानकारी चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने दी. उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से 24 दिसंबर का समय निर्धारित किया गया है. निर्धारित तिथि में एक-दो दिन का फेरबदल भी हो सकता है. लेकिन पूरी उम्मीद है कि वर्ष 2024 में यह काम पूरा हो जाएगा. दिसंबर का अंतिम सप्ताह अर्थात 24 से 31 दिसंबर के बीच अंडर पास का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. जिसके बाद लोगों का आवागमन भी शुरू हो जाएगा.
मिट्टी में नमी के कारण टल रही है तिथि
श्री उरांव ने बताया कि चक्रधरपुर रेलवे का पश्चिमी फाटक में बनने वाला अंडर पास अब तक बन कर तैयार हो जाना चाहिए थे. लेकिन निर्माण स्थल की मिट्टी नरम है. मिट्टी में नमी होने के कारण रेलवे ने ब्लॉक लेने की तिथि का निर्धारण नहीं किया है. जैसे ही मिट्टी सख्त होती है, रेलवे द्वारा मेगा ब्लॉक लेकर निर्माण काम को पूरी कर दिया जाएगा.
2019 के चुनावी घोषणा में शामिल था अंडर पास
श्री उरांव ने बताया, “2018 में ओवर ब्रिज बनने के बाद से ही अंडर पास के निर्माण की मांग होने लगी थी. 2019 के विधान सभा चुनाव में हमने शहरवासियों से अंडरपास निर्माण का वादा किया था. जिसमें सफल भी रहे. तीन करोड़ रूपये से अधिक की योजना होने के कारण योजना व राशि की स्वीकृति नहीं मिल पा रही थी. फलस्वरूप पश्चिमी सिंहभूम जिला के डीएमएफटी फंड से उक्त योजना को मंजूरी दिलाया और जिला प्रशासन द्वारा रेलवे के मद में राशि हस्तांतरित कराई गई थी.”
श्री उरांव के मुताबिक पूरे भारत में ऐसा कहीं नहीं हुआ था कि डीएमएफटी फंड की राशि रेलवे को देकर काम कराया गया हो. उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास था कि 2014 के विधान सभा चुनाव से पूर्व अंडरपास का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, लेकिन मेगा ब्लॉक लेने में आने वाली दुश्वारियों के कारण ऐसा नहीं हो सका. लेकिन 2024 में ही अंडरपास निश्चित रूप से बन कर तैयार हो जाएगा.”
कई बार बदलती रही है तिथि
एक बार केवल मेगा ब्लॉक की तिथि का निर्धारण हो जाएगा तो अंडर पास बन कर तैयार हो जाएगा. लेकिन रेलवे द्वारा बार बार तिथि बदली जाती रही है. अंति बार रेलवे के वरीय मंडल अभियंता (को-ऑर्डिनेशन) से मिली जानकारी के मुताबिक 13 दिसंबर 2023 तक अंडरपास/ सब-वे बन कर तैयार हो जाना चाहिए था. लेकिन बारिश का मौसम होने के कारण रेलवे द्वारा ब्लॉक नहीं दिया गया. बरसात में ब्लॉक लेना ट्रेन परिचालन के लिए सुरक्षित नहीं था.
प्राक्कलित राशि 2 करोड़, 26 लाख, 99 हजार 155 रूपये है
अब इसी वर्ष दिसंबर माह में ब्लॉक लेकर अंडरपास/ सब-वे का काम को पूरा कर लिया जाएगा. रेलवे द्वारा बताया गया है कि गुलशाद गद्दी एजेंसी के साथ इसका निर्माण का एकरार किया गया है. जिसकी प्राक्कलित राशि 2 करोड़, 26 लाख, 99 हजार 155 रूपये है. इसमें रेलवे द्वारा कराये जाने वाले कार्यों की राशि शामिल नहीं है. यह राशि उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम द्वारा रेलवे को हस्तांतरित कराया गया है.
लिमरा कंस्ट्रक्शन के द्वारा हो रहा है काम
लिमरा कंस्ट्रक्शन के निदेशक सैयद शहजाद मंजर ने बताया कि अंडरपास में लगाने के लिए ब्लॉक बन कर तैयार है. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ब्लॉक के दौरान प्रयुक्त होने वाली मशीनें व सभी सामग्रियां तैयार कर लिये गये हैं. रेलवे की ओर से मिट्टी की जांच की गई है. जिसका रिपोर्ट आने के बाद ब्लॉक की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी. रेलवे द्वारा हमें 24 दिसंबर की संभावित तिथि बताई गई है. जिसमें फेरबदल भी हो सकता है. उन्होंने बताया कि अंडर पास में ब्लॉक लगाने के लिए कम से कम 8 घंटे का मेगा ब्लॉक की जरूरत है. इस समय में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!