पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन टीम की निरंतर समाजसेवा जारी, जरुरतमंद लोगों को किया जा रहा सहयोग
चक्रधरपुर के सामाजिक संगठन पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन की टीम सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभा रही है, जिससे इस संगठन ने चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में कम समय में ही अलग पहचान बनायी है. पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई अपने परिवारिक व अन्य कार्यों से चक्रधरपुर से बाहर रहने पर भी टीम के सदस्यों के जरिये आर्थिक रुप से कमजोर व जरुरतमंद लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं. चक्रधरपुर प्रखंड की हतनातोड़ांग पंचायत के रोलाडीह गांव में 70 वर्षीय सुरेन्द्र सामड व केनके पंचायत के रांगरुई गांव में निवासी चाम्बरा हांसदा के निधन की खबर मृतक के परिजनों द्वारा समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई को दिये जाने पर उन्होंने अपने टीम के सदस्यों को मृतक के घर भेजकर आर्थिक सहयोग राशि भिजवाया. साथ ही घटना को लेकर दु:ख प्रकट किया.
रोलाडीह गांव में सुरेन्द्र सामड पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे
इस संबंध में पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि रोलाडीह गांव में सुरेन्द्र सामड पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे.जिससे उनका निधन हो गया. मृतक की पत्नी मिनी सामड ने इसकी जानकारी पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सदस्यों को दी. वहीं केनके पंचायत के रांगरुई गांव में 45 वर्षीय चाम्बरा हांसदा के निधन की सूचना मृतक के रिश्तेदार आरुवां गांव निवासी मुंडा विजय दोराई ने समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई को दी.इसी तरह रोलाडीह गांव निवासी 60 वर्षीय डाकुवा सुरेन्द्र सामड के निधन की खबर समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई को मिलने पर उन्होंने अपनी संस्था के सक्रिय सदस्य मुंडा मारकुस गागराई, मुंडा वीर सिंह हांसदा, मुंडा लालसिंह सामड, लक्ष्मी बेसरा, जयश्री हेम्ब्रम, संतोष सिंहदेव, रामराई सामड, कुशल गागराई समेत अन्य सदस्यों को मृतक के घर भेजकर आर्थिक सहयोग राशि भेजकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
वहीं इधर समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई ने कहा, “मैं कहीं भी रहूं संस्था का सामाजिक कार्य निरंतर चलते रहना चाहिए. मानव सेवा ही हमारा धर्म है. समाज के जरुरतमंद लोगों को संस्था का सेवा उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य और दायित्व है. मेरी लोगों से यही विनती है कि आप हमें कॉल कर या व्यक्तिगत रुप से वर्ता कर अपनी समस्या बता सकते हैं. मैं और मेरी संस्था की टीम प्रतिदिन और साल के 346 दिन आपके सेवा में हाजिर रहूंगा.”
चक्रधरपुर : शिक्षा हमारे जीवन की नींव, मजबूती से करें निर्माण -सांसद
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!