मामला बरौली थाने का है
अक्सर यह देखा जाता रहा है, कि पुलिस का डंडा ज़्यादातर गरीबों और मासूमों पर ही पड़ता है. पेशेवर मुजरिम बच जाया करते हैं, क्योंकि उनकी पहुंच भी ऊंची होती है और वे पुलिस को कमाई देते हैं. एक मामला बिहार के गोपालगंज ज़िले का प्रकाश में आया है, जिसमें स्थानीय पुलिस ने हिरासत में एक युवक की इस तरह से पिटाई के दी है, कि उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती होना पड़ा. इस मामले में जख्मी युवक के परिजनों ने गोपालगंज एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. मामला बरौली थाने का है. पीड़ित युवक रतनसराय निवासी किराना व्यवसायी नेयाज अहमद का बेटा हसन इकबाल बताया गया है.
कोर्ट ने जिस मामले में जमानत दे दी है, फिर पुलिस की यह बर्बर कार्रवाई क्यों ?
पिटाई से घायल युवक का आरोप है कि मारपीट के पुराने मामले में बरौली थाने में पड़ोसी ने एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें कोर्ट ने जमानत दे दी थी. रविवार की शाम वो रतनसराय बाजार में अपने दुकान पर था. तभी बरौली थाने की गश्ती गाड़ी पहुंची और उसमें सवार पुलिसकर्मियों ने युवक को दुकान से खींचकर कर पिटाई करते हुए जीप में बैठा लिया. इसके बाद पुलिस युवक को चंवर में लेकर गई, जहां बेरहमी से उसकी पिटाई की गई.
वीडियो कॉलिंग कर पिटाई का नज़ारा भी दिखाया, फिर निर्दोष बताकर छोड़ दिया
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने किसी के पास वीडियो कॉलिंग कर पिटाई की सबूत भी दिखाई. वहीं रात में बेगुनाह बताकर पुलिस ने युवक को छोड़ दिया. इधर पिटाई से घायल शख्स को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. युवक के हाथ और सिर में गंभीर चोट होने की बात बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें-क्या अनजान नंबर्स और स्पैम कॉल से आप भी हैं परेशान?
पिटाई से किया इंकार, कहा गिरकर घायल हो गया
वहीं बरौली पुलिस ने युवक की पिटाई से इंकार किया है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र साह का कहना है कि पुलिस मारपीट के मामले में अनुसंधान करने गई थी. पुलिस को देखकर युवक भागने लगा, इस दौरान वह गिरकर घायल हो गया. बहरहाल इस पूरे मामले में परिजनों ने जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!