ऑफिसों में कई बार ऐसा देखने को मिलता है जब एम्प्लॉयज को उनके बॉस की तानाशाही का शिकार होना पड़ता है। किसी इमरजेंसी में एम्प्लॉयज का ऑफिस जाना तो कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन क्या हो अगर आपको वीक ऑफ में बेवजह का तर्क देकर ऑफिस बुला लिया जाए ? ऐसा ही हुआ है एक शख्स के साथ जिसकी मैनेजर के साथ बहस हो गई और उसका स्क्रीनशॉट अब काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, ये बहस उस वक्त शुरू हो गई तब एम्प्लॉय को उसके बॉस ने वीक ऑफ के दिन ऑफिस बुला लिया। इसके पीछे उसने जो तर्क दिया वो पढ़कर सोशल मीडिया पर लोग काफी ज्यादा भड़क गए। इतना ही नहीं, बॉस की बात से वो शख्स इस कदर आहत हुआ कि, उसने जॉब से टर्मिनेट करने की बात तक कह डाली।
क्या है पूरा मामला
Reddit पर शेयर की गई एक पोस्ट में स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। इसमें कहा गया है कि, मैनेजर ये चाहता था कि एम्प्लॉय अपनी छुट्टी रद्द करके सुबह-सुबह ऑफिस आए। इसके ठीक बाद उस शख्स ने जब ऑफिस आने में असमर्थता जताई और कहा कि, वे सहकर्मी ब्रायन को बुला लें। तभी उसके बॉस की ओर से रिप्लाई आता है कि, “ब्रायन विवाहित है और उसका एक बच्चा भी है, मैं उससे शॉर्ट नोटिस पर नहीं पूछ सकता. तुम सिंगल हो, तुम क्यों नहीं आ सकते?” बस फिर क्या था इसी बात पर वो एम्प्लॉय भड़क गया और उसने चैट करते हुए आखिर में दो हफ्ते का नोटिस पीरियड सर्व करने की बात कह दी।
इतना ही नहीं बॉस के बेतुके आग्रह पर उसने कहा कि, ‘मैं मंडे को ऑफिस आऊंगा, आप चाहे तो इस बीच मुझे टर्मिनेट कर दीजिए।’ इसके बाद इस पूरी चैट को रेडिट पर शेयर किया गया। जिसमें कैप्शन में लिखा गया कि, “बस हो गया और मैं अचंभा रह गया. मुझे उम्मीद है कि कल मुझे इसका पछतावा नहीं होगा क्योंकि मैं अपने काम का आनंद लेता हूं, लेकिन मैनजमेंट कठिन है।”
यूजर्स ने इस तरह किया रिएक्ट
रेडिट पर पोस्ट की गई फोटो पर कई लोगों ने अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दी। इसके बाद लोगों ने तरह-तरह के सुझाव देना भी शुरू किया। एक यूजर ने लिखा कि, ये बात कभी रिवील नहीं करनी चाहिए कि वीक ऑफ पर आप क्यों नहीं आ सकते, बस एक प्राइवेट काम का बहाना बताकर मामला निपटा लेना चाहिए। वहीं, दूसरे ने लिखा कि, ‘आपके बॉस के इस जवाब से मेरा खून खौल उठा है। पता नहीं बॉस लोगों को ऐसे आइडिया कहां से आते हैं।’
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!