
एसडीएम ज्योति मौर्या इन दिनों चर्चा में हैं. हाल ही में खबरें आईं कि एसडीएम बनने के बाद ज्योति मौर्या अपने पति को छोड़कर किसी और से प्यार की पींगे बढ़ा रही हैं. अब SDM ज्योति मौर्या की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसमें वह अपने पति को कोसते नजर आ रही हैं. हालांकि पति भी इन सारी बातों को लेकर खामोश नहीं है. वो भी अपनी बीवी की सारी कारगुजारी कैमरे में कैद कर रहा है.
प्रयागराज में कोचिंग कराया
आलोक के मुताबिक, साल 2010 में उसकी शादी वाराणसी के चिरई गांव की रहने वाली ज्योति से हुई थी. ज्योति ने शादी के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखने की इच्छा जाहिर की. इसके बाद आलोक ने अपनी कमाई से ज्योति को पढ़ाया-लिखाया. इतना ही नहीं पत्नी अफसर बन जाए इसके लिए उसने प्रयागराज के एक अच्छे कोचिंग सेंटर में पत्नी का दाखिला भी करवाया.
ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप
ये हैं sdm ज्योति मौर्या। इनके मुँह से टपकती मीठी बांतें pic.twitter.com/OF0VrCHS1m
— I.khan S.P.(प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा) (@islamkhan919) July 1, 2023
जानकारी के मुताबिक, साल 2015 में दोनों को जुड़वा बेटियां हुईं, उसी दिन पीसीएस परीक्षा का परिणाम भी आया और ज्योति का चयन पीसीएस में हो गया. पूरे घर में खुशी छा गई. ज्योति ने इसका श्रेय अपने पति आलोक मौर्य और ससुर को दिया, लेकिन कुछ दिन बाद अफसर बनी पत्नी ज्योति मौर्या पति के खिलाफ हो गईं. ज्योति मौर्य ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला भी दर्ज करवाया.
साल 2020 में हुई मनीष से मुलाकात
आलोक और ज्योति की शादीशुदा जीवन सही चल रहा था कि इस बीच साल 2020 में ज्योति की मुलाकात होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से हुई. आलोक का कहना है कि ज्योति मनीष के करीब और उससे दूर होती चली गई. आलोक मौर्य का आरोप है कि उसे अपनी पत्नी पर शक हुआ तो उसने मोबाइल चेक किया. इसमें मनीष दुबे, के साथ उसकी पत्नी ज्योति मौर्य का ओपन चैट सामने आया. यही नहीं उसका आरोप है कि दोनों को उसने रंगे हाथ पकड़ लिया था.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!