पंजाब के शहर लुधियाना की कोर्ट में हुए बम धमाके को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि बम विस्फोटा में मारा गया एक शख्स ही हमलावर था। सूत्रों ने शुक्रवार को एनडीटीवी को बताया है कि पंजाब के लुधियाना में कोर्ट में हुए बम विस्फोट में मारे गए शख्स की पहचान हो गई है।माना जा रहा है कि वो ही बम हमलावर था। हैरत की बात है कि वो एक पूर्व पुलिसकर्मी निकला।सूत्रों के अनुसार, बम हमलावर की पहचान पूर्व पुलिसकर्मी गगनदीप सिंह के तौर पर हुई है।
यहां भी पढ़ें : अधिकारियों ने माना के गंगा में डाली गईं थी लाशें
कौन है ये गगनदीप सिंह?
गगनदीप सिंह पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल था और वर्ष 2019 में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था।ड्रग तस्करी केस में गिरफ्तारी के बाद उसने दो साल जेल में बिताए थे।उसे सितंबर में रिहा किया गया था। उसके सिम कार्ड और डोंगल से उसकी पहचान साबित हो पाई।उसके परिवार ने भी माना है कि शव गगनदीप का ही है।
अकाली दल नेता बिक्रम मजीठिया के केस की सुनवाई
पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने बताया के यह संभावना हो सकती है, क्योंकि लुधियाना में धमाका उस वक्त हुआ, जब मोहाली में मजीठिया के केस की सुनवाई चल रही थी। इन दोनों के तार जुड़े हो सकते हैं, लेकिन ये जांच का विषय है। उन्होंने बताया कि धमाके में घायल छह अन्य लोग खतरे से बाहर हैं। मोहाली में उस केस की सुनवाई चल रही थी, जिसमें अकाली दल नेता बिक्रम मजीठिया की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हो रही थी।
यहां भी पढ़ें : Y2K Bug:क्या आप जानते हैं क्या है सत्यम घोटाला!
पाक एजेंसियां और खालिस्तान गुटों का हाथ होने के सबूत नहीं
सीएम ने यह भी संकेत दिया कि लुधियाना कोर्टरूम ब्लास्ट में फिलहाल पाक एजेंसियों या खालिस्तान गुटों की संलिप्तता के कोई सबूत नहीं हैं। हालांकि उनके इस बयान की पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आलोचना की है।उन्होंने इस घटना के तार आतंकवाद से जुड़े होने की संभावना से सिरे से इनकार करने पर उन्हें आड़े हाथों लिया है।
यहां भी पढ़ें : अगर लेह जाने का प्लान बना रहे हैं तो जरूर पढ़ लें,शीतकालीन पर्यटन गतिविधियों पर लग चुकी है रोक
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!