प्रकृति ने काफी सोच-समझकर हर चीज का निर्माण किया है. एक-एक प्राणी को कई तरह की खूबियां देकर भेजा गया है. अगर कुछ कमजोरी दी गई है तो कुछ ताकत भी. पूरी दुनिया फ़ूड साइकिल पर चलती है. यानी अगर किसी जीव ने किसी को खाया है तो उसे भी आगे कोई खाएगा. इससे बैलेंस बना रहता है. भगवान ने अपने दुश्मनों के अटैक से बचने के तरीके भी देकर इंसान से लेकर जानवरों को बनाया है.
हाल ही में एक शिकार का ऐसा वीडियो शेयर किया गया, जिसमें बचाव की इसी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए देखा गया. हालांकि, इसमें शिकार और शिकारी दोनों की मौत हो गई. वायरल हो रहे वीडियो में एक इलेक्ट्रिक ईल का शिकार करते हुए मगरमच्छ को देखा गया. लेकिन मगर को क्या पता था कि ये उसकी लाइफ की सबसे बड़ी गलती साबित होगी. इलेक्ट्रिक ईल का शिकार करने के चक्कर में मगर की मौत हो गई.
वायरल वीडियो को एक नदी के किनारे शूट किया गया. एक मगरमच्छ ने पानी से बाहर आ रही ईल मछली पर अटैक किया. बताया जा रहा है कि ये ईल घायल थी. मगर को लगा कि शिकार कमजोर है. ऐसे में उसे शिकार करने में दिक्कत नहीं होगी. लेकिन ये उसकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई. ईल ने अपनी बची हुई सारी ताकत एक जगह जमा की और मगरमच्छ को बॉडी से बिजली का ऐसा झटका दिया कि उसे नानी याद आ गई.
मगरमच्छ ने अपने जबड़े में ही ईल को फंसा लिया था. लेकिन मछली ने अपनी ताकत से उसे झटका दिया. इस झटके के लिए मगरमच्छ तैयार नहीं था. वो पानी में तड़पता रहा. ईल लगातार शॉक दे रही थी. मछली को भी पता था कि इन झटकों से उसकी मौत हो ाजेगी. लेकिन अपनी जान जाने से ज्यादा उसे मगरमच्छ की जान लेने की जल्दी थी. इस अटैक में ईल को अगर दोनों की ही मौत हो गई. लोगों को ये वीडियो काफी शॉकिंग लगा. अभी तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!