बुधवार को सेना के एमआई17वी5 चॉपर के दुर्घटनाग्रस्त होने से सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर समेत 13 लोगों का निधन हो गया था |
तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कुन्नूर के पास हुए इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी 10 सैन्यकर्मियों के शवों की पहचान हो गई है | सैन्य अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि कुछ शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है और बाकी 4 शवों को रविवार को उनके परिजनों को सौंपा जायेगा |
बाकी के 10 सैन्यकर्मी कौन-कौन है ?
जिन सैन्यकर्मियों के शवों की पिछले कुछ घंटों में पहचान की गई है, वो हैं जूनियर वारंट अफसर (जेडब्ल्यूओ) प्रदीप, विंग कमांडर पी एस चौहान, जेडब्ल्यूओ राणा प्रताप दास, स्क्वाड्रन लीडर के सिंह, लांस नायक बी साई तेजा,लांस नायक विवेक कुमार , लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, हवलदार सतपाल राय, नायक गुरसेवक सिंह और नायक जितेंद्र कुमार के पार्थिव शरीर को उनके परिजनों को रविवार सुबह सौंप दिया जाएगा| इन दिवंगत सैन्यकर्मियों को उनके शव को उनके घर भेजने से पहले दिल्ली छावनी स्थित बेस अस्पताल में श्रद्धांजलि दी गई |
हादसे में जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत नाजुक
एमआई17वी5 क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर समेत 13 लोगों का निधन हो गया था लेकिन इस हादसे में एक मात्र जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत काफी नाजुक है और उनका बेहतरीन इलाज चल रहा है| उनके स्वास्थ्य पर हर घंटे नजर रखी जा रही है |
वहीँ वरुण के पिता का कहना है की उनका बेटा ठीक होकर ज़रूर लौटेगा क्यूंकि वो एक योध्दा है , पूरा देश उसके लिए प्राथना कर रहा है |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!