
शादी के लिए रिश्ते आना फिर ठीक तरीके से शादी संपन्न हो जाना बड़ी बात होती है. कई बार किसी ना किसी वजह से रिश्ता बीच में ही टूट जाता है, इसके लिए रिश्तेदार या गांव में आस पड़ोस के लोगों का भी हाथ माना जाता है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स लड़की वालों का रिश्ता आने के बाद पूरे गांव में मुनादी करवा रहा है. शख्स लोगों को चेतावनी दे रहा है कि किसी भी व्यक्ति ने उसके खिलाफ लड़की वालों को भड़काया तो उनके लिए अच्छा नहीं होगा. वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं
https://twitter.com/i/status/1775100735505784898
लड़के ने मुनादी कराया, “कल मेरा रिश्ता आने वाला है. अगर लड़की वालों को पता चला कि मैं शराब पीता हूं और रिश्ता टूट गया तो किसी के साथ अच्छा नहीं होगा. आप लोगों से अनुरोध है कि कल के दिन अपने घर पर रहे हैं. अगर शादी टूटेगी तो किसी के साथ अच्छा नहीं होगा.” इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर (@ChapraZila) नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 27 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर अपना रिएक्शन भी दिया है.
इस वीडियो को देखकर यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “सही बात है, शादी हो जाने दीजिए.” एक और यूजर ने लिखा, “कल की जरूरी सूचना इस लड़के का शादी फिर से cancel हो गया.” वहीं, एक यूजर ने लिखा, “अब तो पक्का है कि शादी नहीं होगी.”

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!