पंजाब की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल से लड़कियों के नहाते हुए वीडियो बनाने के मामले में एक नई बात सामने आ रही है. मोहाली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एमबीए की जिस छात्रा पर लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाने का आरोप है, ये काम उसे ब्लैकमेल करके कराया जा रहा था.
आजतक के मनजीत सहगल की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार आरोपी सनी मेहता और उसके दोस्त रंकज वर्मा ने कथित तौर पर छात्रा के प्राइवेट वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी. उससे दूसरी लड़कियों के वीडियो शेयर करने को कहा जा रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों आरोपी एमबीए छात्रा पर दबाव डाल रहे थे कि वह दूसरी लड़कियों के वीडियो बनाकर उन्हें भेजे, नहीं तो वे उसका वीडियो वायरल कर देंगे. आरोपियों के कहने पर एमबीए की छात्रा ने दूसरी लड़कियों के वीडियो बनाकर भेजने शुरू कर दिए.
कोर्ट ने आरोपियों को 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा
इस वीडियो लीक मामले में पंजाब पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें आरोपी एमबीए की छात्रा के अलावा दो युवक सनी मेहता और रंकज वर्मा शामिल हैं. सनी मेहता को आरोपी छात्रा का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है और रंकज वर्मा को सनी का दोस्त बताया गया है.
सोमवार, 19 सितंबर को तीनों आरोपियों को मोहाली के खरड़ कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के लिए 10 दिनों का रिमांड मांगा था, लेकिन अदालत ने सिर्फ 7 दिनों की पुलिस रिमांड स्वीकार की है. पुलिस आरोपियों की रिमांड के दौरान यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि मामले की मुख्य आरोपी छात्रा ने आखिर कितने वीडियो बनाए और किस-किस के साथ शेयर किए.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!