इंस्टाग्राम अकाउंट @rajukumarsingh254 पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो (Asur dance on DJ floor with kids video) शेयर किया गया था जिसमें एक व्यक्ति राक्षस के गेटअप में नजर आ रहा है. क्या आप उसे पौराणिक कथाओं का राक्षस ही मानेंगे या फिर कोई सनकी व्यक्ति? इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति इसी अंदाज में बच्चों के साथ डांस (Man dress as demon video) करता दिख रहा है. उसे असुर या राक्षस समझना तो दूर है, उसको देखकर आपको हंसी जरूर आएगी.
इंस्टाग्राम अकाउंट @rajukumarsingh254 पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो (Asur dance on DJ floor with kids video) शेयर किया गया था जिसमें एक व्यक्ति राक्षस के गेटअप में नजर आ रहा है. उसका लुक बड़ा ही मजेदार और अनोखा है. अक्सर पार्टियों में लोग ऐसे कलाकारों को बुलाते हैं जो जोकर बनकर या कोई अन्य किरदार का रूप लेकर सबका मनोरंजन करते हैं. इस वीडियो में भी ऐसा ही लग रहा है.वीडियो में एक डीजे फ्लोर नजर आ रहा है जिसपर लाइटें जल रही हैं और गाना बज रहा है. उसपर सिर्फ बच्चे ही डांस करते दिख रहे हैं.
उन्हें देखकर लग रहा है कि जरूर ये बच्चों की ही पार्टी है. उनके बीच में ये व्यक्ति डांस कर रहा है जिसकी हम चर्चा कर रहे हैं. उसने शरीर पर हरा पेंट किया है. सिर पर बड़ी सींघ लगाई है और ठुड्ढी पर चोटी के साइज की बड़ी दाढ़ी है. उसकी तोंद भी हिल रही है. वो गाने पर मजे से, कमर हिलाकर डांस करता हुआ दिख रहा है. बच्चे भी उसके साथ खूब मजे से डांस कर रहे हैं, उससे कोई डर नहीं रहा है.
वीडियो को 34 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि जो साबुन दावा करते हैं कि वो 99 फीसदी कीटाणुओं को मार डालते हैं, वो ऐसे ही 1 फीसदी कीटाणु को छोड़ देते हैं. वहीं एक व्यक्ति ने भावुक कर देने वाली बात लिखी, उसने कहा- “घर के हालात और मजबूरियां क्या-क्या नहीं करवाती इंसान से!”
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!