
मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. पिछली बार के विजेता रहे बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की पर कांग्रेस दांव खेल रही है वहीं, भाजपा ने गंगोत्री कुजूर को अपना प्रत्याशी बनाया है. पिछली बार बीजेपी से चुनाव लड़े देव कुमार धान इस बार AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन) के प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोक रहे हैं. देवकुमार धान के मैदान में उतरने से मांडर उपचुनाव का मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है. अब देखना यह है कि मांडर विधानसभा में किसका मांदर बजेगा.
गैर भाजपाई दल या प्रत्याशी को ही नुकसान पहुंचाया है
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि जहां-जहां एमआईएमआईएम खड़ा हुआ है, वहां गैर भाजपाई दल या प्रत्याशी को ही नुकसान पहुंचाया है. ऐसे में देवकुमार धान कांग्रेस का मुस्लिम वोट में ही सेंधमारी करेंगे, जिसका सीधा फायदा भाजपा को ही होगा. हालांकि मांडर फतेह करना गंगोत्री कुजूर के लिये भी आसान नहीं होगा. कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की जो अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आशान्वित नजर आ रही है. शिल्पी मांडर के पूर्व विधायक बंधु तिर्की की बेटी है.
…और शिशिर ने नाम वापस ले लिया
देवकुमार धान के एमआईएमआईएम में शामिल होते ही शिशिर लकड़ा ने मांडर उपचुनाव से अपना नाम वापस ले लिया. अब देखना यह है कि क्या शिशिर देवकुमार धान के लिए चुनावी मैदान में काम करेंगे या नहीं. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में एमवाईएम प्रत्याशी के रूप में शिशिर लकड़ा चुनावी मैदान में थे. वे 23 हजार से अधिक वोट लाकर झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की को लिए परेशानी का सबब बन गए थे. शिशिर लकड़ा को 23,364 मत प्राप्त हुए थे.
2019 के विधानसभा चुनाव में किसे कितना मत हुआ प्राप्त
प्रत्याशी – पार्टी – स्थान – प्राप्त मत
1.बंधु तिर्की – झाविमो (प्रजातांत्रिक)– विजेता – 92,491
2.देवकुमार धान -भाजपा – दूसरा स्थान -69,364
3.शिशिर लकड़ा – एमआईएमआईएम – तीसरा स्थान -23,592
4.हेलमता उरांव- एजेएसयूपी- चौथा स्थान -15,708
5.सन्नी टोप्पो- कांग्रेस -पांचवां स्थान-8,840

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!