अब झामुमो और भाजपा एक दूसरे के खिलाफ सडक पर उतर रहे हैं. झामुमो आज भाजपा कार्यालय का घेराव कर रही है. झामुमो का आरोप है कि ईडी के जरिए भाजपा मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन को बदनाम करने में तुली है. ईडी के कारवाई के विरोध में आज झामुमो हरमू मैदान से भाजपा कार्यालय तक किया और प्रदर्शन किया. झामुमो नेताओं ने कहा कि ईडी के जरिए सरकार को अस्थिर करने और बदनाम करने की साजिश कर रही है.
आज पूजा सिंघल पर जो कारवाई हो रही है, इसके लिए पूर्व की सरकार जिम्मेवार रही है. मगर इस कारवाई के जरिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बदनाम करने की साजिश कर रही है. इधर जिला प्रशासन द्वारा भाजपा कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी है. झामुमो कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय के दूसरे तरफ वाली सड़क पर खड़े होकर विरोध कर रहे हैं.
गैर भाजपाई सरकार को बदनाम और सत्ता से बेदखल करना चाहती है: महुआ माझी
झामुमो नेत्री महुआ माझी ने कहा कि एक साजिश के तहत वर्तमान सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. जहां-जहां पर गैर भाजपा सरकार है, वहां पर चुनी हुई सरकार को बेदखल करने की साजिश रची जाती रही है. वर्तमान में अब भाजपा की नजर झारखंड की चुनी हुई हेमंत सरकार को सत्ता से बेदखल करना चाहती है. सीए सुमन सिंह पर दबाव डाला जा रहा है कि वह मुख्यमंत्री का नाम लें. ईडी कारवाई केवल सरकार को बदनाम करने की साजिश हो रही है.
भाजपा शाम को निकालेगी शवयात्रा
इधर भाजपा भी आज सड़क पर उतरेगी. भाजपा द्वारा हरमु चौक से अरगोड़ा चौक तक हेमन्त सोरेन के संरक्षण में राज्य में चल रहे भ्रष्टाचार के बढ़ते मामले के विरोध में हेमन्त सरकार के पुतले का शवयात्रा निकालकर अरगोड़ा चौक के समीप हेमन्त सरकार का पुतलादहन किया जायेगा. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक सी.पी.सिंह नवीन जयसवाल, संजीव विजयवर्गीय सहित हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे.
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!