
IAS पूजा सिंघल प्रकरण पर इन दिनों राज्य में सियासी पारा उफान पर है. फिलहाल पूजा 11 मई से पांच दिनों के लिए ईडी की कस्टडी में है. उनके ठिकानों पर पिछले दिनों की गयी छापेमारी और उनकी गिरफ्तारी पर पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर निशाने साध रहे हैं. भाजपा राज्य की सरकार पर आरोप दाग रही है कि वह करप्ट अफसर के खिलाफ उदारता बरत रही. उसे निलंबित नहीं कर रही है. वहीं, सरकार कह रही कि पूजा ने भाजपा सरकार में माल बटोरे हैं.
रघुवर दास सरकार में उसे संरक्षण दिया गया. पूजा सिंघल मसले पर झामुमो, कांग्रेस ने पीएम, गृह मंत्री की शवयात्रा निकाली. भाजपा ने भी इसके जवाब में सीएम हेमंत की शवयात्रा राज्यभर में निकाली थी. सियासी गलियारे में आरोप-प्रत्यारोप का जो भी हो, पूजा सिंघल 2002 से अब तक हर सरकार में अहम ओहदे पर रहीं.
सीएम ने जब कहा था गीदड़ भभकी
पूजा सिंघल को जब ईडी ने पूछताछ के लिये समन जारी किया था तो उस दौरान मीडिया के सवालों पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा था कि यह बस एक गीदड़ भभकी है. ईडी के जरिये केंद्र और भाजपा अपने मंसूबे में झारखंड में साजिश में लगी है. पूजा के जरिये ब्यूरोक्रेट्स में भय बनाना चाहती है. हालांकि पूजा की गिरफ्तारी के बाद 11 मई को कहा कि जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.
भाजपा द्वारा पूजा मामले को उनसे जोड़े जाने पर कहा था कि चोर मचाये शोर. अब तो भाजपा को यह बोलना चाहिए जितने भी साल भाजपा ने सरकार चलायी, उसकी जांच होनी चाहिए. हमारे समय का मामला होता तो हम जवाब देते. इनको समझ में तब आता है, जब कुर्सी चली गयी, अब ये अपने गड़े मुर्दे उखाड़ने में लगे हैं. बीजेपी तो हल्ला पार्टी ही है. अब तो इनकी यह स्थिति आ गयी है कि इन्हें अपनी ही पूर्ववर्ती सरकार पर सवाल उठाना चाहिए.
कांग्रेस और राजद ने यह कहा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी पूजा की गिरफ्तारी पर कहा था कि ईडी को बताना चाहिये कि कौन से और कब के मामलों को लेकर अरेस्ट किया गया है. पूजा सिंघल को रघुवर सरकार में गड़बड़ियों के बावजूद क्लिन चिट कैसे दी गयी थी. झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भी लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ईडी के जरिये राज्य सरकार को अस्थिर करने की साजिश चल रही है. पार्टी विधायक सुदिव्य सोनू के मुताबिक राज्य में जनता महंगाई से त्राहिमाम है. महंगाई पर बात करने की बजाये ईडी के जरिये राज्य को अस्थिर किया जा रहा है.
सहयोगी दल राजद ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि पूजा सिंघल को क्लिन चिट देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है. प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव के मुताबिक झारखंड बनने के बाद से सबसे ज्यादा समय राज्य में भाजपा की सरकार रही है. उनके ही शासनकाल में पूजा सिंघल को क्लिन चिट देने का काम किया गया. आज भारतीय जनता पार्टी ही सबसे ज्यादा शोर मचा रही है.
BJP का आरोप, हेमंत सरकार में IAS पूजा को संरक्षण
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश के मुताबिक पूजा ने हेमंत सरकार और उनके परिजनों को अवैध माइनिंग आवंटित करने में मदद की. राज्य की जनता उम्मीद कर रही थी कि पूजा की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री अपना राजधर्म निभाएंगे. पर कैबिनेट की बैठक के बाद भी उन्होंने कोई निर्णय नहीं लिया. कल तक ईडी की कार्रवाई को गीदड़ भभकी बताने वाले मुख्यमंत्री आज दिखावे के बयान दे रहे हैं. आज उनको भ्रष्टाचार पर कार्रवाई सही लगने लगी. कल तक झामुमो कांग्रेस भाजपा को पानी पीकर कोस रहे थे.
निशिकांत दुबे ने ट्विटर के जरिये हेमंत सरकार पर हमला बोला
सांसद निशिकांत दुबे ने ट्विटर के जरिये लगातार पूजा सिंघल और हेमंत सरकार पर हमला बोला. गुरुवार को भी लिखा कि पूजा सिंघल ने ED के सामने झारखंड के वर्तमान सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों का खुलासा किया है. यह ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ को भी मात दे रहा है. यह गिरोह दलालों के साथ मिलकर राज्य को खोखला कर रहा है. सूत्रों के अनुसार गिरोह के एक एक अधिकारी के पास कम से कम 500 से 2000 करोड़ की सम्पत्ति है.
“पूजा सिंघल को निलंबित करने का साहस सीएम में नहीं”- बाबूलाल मरांडी
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के मुताबिक पूजा सिंघल को निलंबित करने का साहस सीएम में नहीं है. खुद सीएम हेमंत सोरेन और उनके गुर्गों को पत्थर खदान और पत्नी को आदिवासी उद्यमी के हिस्से की 11 एकड़ जमीन पूजा सिंघल ने दिलायी. इस उपकार के अलावा पूजा धनार्जन अर्जित करने में टूल बनी रही हैं. अगर उसने राज खोल दिया तो सिर मुडाते ही ओले गिरने का डर सरकार को सता रहा होगा.यह अजीब इत्तेफाक है कि 20 करोड़ नगद पूजा के गुर्गे के घर से इडी की छापेमारी के बाद निकलता है. बेशुमार धन दौलत पूजा का निकलता है पर पेट में दर्द झामुमो को हो रहा है. पूजा तो एक नमूना और मोहरा है. लूटेरों के सरगना को डर लग रहा है कि कहीं उनकी गर्दन तक हाथ ना पहुँच जाये.
“इस प्रकरण में नये आयाम आ सकते हैं सामने”-सरयू राय
विधायक सरयू राय ने ट्विटर पर लिखा था कि इडी को सीए सुमन कुमार सिंह के घर से अवैध तरीके से रखी गयी 19 करोड़ रुपये की राशि मिली है. हालांकि सुमन ने कुछ समय पहले पूजा सिंघल और उसके पति अभिषेक झा के सीए का काम छोड़ दिया था. तबसे लेकर अब तक कौन सीए पूजा और अभिषेक का वित्त प्रबंधन कर रहा है, जांच एजेंसियों को इसे भी देखना चाहिए. इससे इस प्रकरण में नये आयाम सामने आ सकते हैं. नये खुलासे हो सकते हैं.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!