पंचायत चुनाव के दौरान अपराधिक तत्वों से सुरक्षा के मद्देनजर एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद हैं. वहीं वन विभाग भी चुनाव के दौरान जंगली हाथियों से क्षेत्र को सुरक्षित रखने की कवायद में जुटी है. सिमडेगा का बोलबा प्रखंड पिछले कई वर्षों से जंगली हाथियों का स्थाई अड्डा बनता जा रहा है. हाथी गाहे विगाहे आबादी क्षेत्र में प्रवेश कर ग्रामीणों को क्षति पंहुचाते रहते हैं. हाथी आ जाने से गांव के लोग घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों में शरण लेने चले जाते हैं. ऐसे में चुनाव के दौरान हाथी के आबादी क्षेत्र में आ जाने से चुनाव कार्य में भी असर हो सकता है. बोलबा में पहले चरण में हीं मतदान होना है. चुनाव को देखते हुए वन विभाग हाथियों को दुर रखने के लिए पहले से उपाय करने में जुट गया है.
रेंजर शंभुचरण चौधरी ने बताए कि बोलबा के अति हाथी प्रभावित क्षेत्रों नटीकछार, तलमंगा, कुंदुरमुंडा, पीडियापोछ, अवगा आदि का दौरा करते हुए ग्रामीण को हाथी से बचने और दुर रखने के उपाय बताए गए हैं. उन्होने बताया कि इन क्षेत्रों में ग्रामीणों के बीच मोबिल, जुट बोरा आदि का भी वितरण किया गया है. जिससे हाथी आने पर लोग मशाल जला कर हाथी को खदेड सकें. गौरतलब है कि हाथी दो दिन पूर्व ठेठईटांगर प्रखण्ड के जोराम क्षेत्र में चला आया था. जो फिलहाल जोराम पावर हाउस की तरफ के जंगल में घुसा है. इस क्षेत्र में भी सावधानी जरूरी है.
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!