शेल कंपनियों, मनरेगा और खनन घोटाले की जांच की आंच अब कई आईएएस अफसरों को परेशानी में डाल सकता है. ईडी का शिकंजा जैसे-जैसे कसता जा रहा है, नए-नए चेहने भी सामने आते जा रहे हैं. 26 मई का ईडी कार्यालय में एक साथ सुबह-सुबह कोल्हान के तीनों जिले के खनन पदाधिकारी पहुंचे. कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम के जिला खनन पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा, सरायकेला-खरसावां के जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार व पश्चिमी सिंहभूम के जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक एक साथ ईडी कार्यालय पहुंचे. ईडी कार्यालय आने के लिए तीनों अफसरों ने प्राइवेट वाहन का इस्तेमाल किया.
तीनों डीएमओ को पूछताछ के लिए बुलाया
ईडी ने तीनों डीएमओ को पूछताछ के लिए बुलाया था. समन भेजा था. ईडी के समन के बाद निशांत अभिषेक ने अपना मोबाइल बंद कर लिया था. मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी सिंहभूम के डीएमओ को जिले में आए करीब पांच माह ही हुए हैं, लेकिन सरायकेला के डीएमओ सन्नी कुमार करीब तीन वर्ष से यहां पदस्थापित हैं. इससे पहले संजय शर्मा सरायकेला में भी पदस्थापित रहे हैं. बहरहाल, अब तक जो बात सामने आई है, उसके मुताबिक कोल्हान के तीनों डीएमओ एक ही बैच के अधिकारी हैं.
ईडी को मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा बालू खनन सरायकेला-खरसावां में ही हुआ है. एसडीओ रंजीत लोहरा ने एक माह पहले डीएमओ के खिलाफ अवैध बालू लदी गाड़ियों को छोड़ देने की शिकायत उपायुक्त अरवा राजकमल से की थी. इसके बाद उपायुक्त ने अपर उपायुक्त सुबोध कुमार के नेतृत्व में जांच कमेटी का भी गठन कर दिया है. पंचायत चुनाव की वजह से कमेटी ने अब तक जांच शुरू नहीं की है, लेकिन चुनाव के बाद जांच में क्या होता है, देखने वाली बात होगी.
जांच में सहयोग नहीं कर रहे
ईडी कार्यालय में सुबह से ही तीनों डीएमओ से पूछताछ जारी है. ईडी के सवालों ने तीनों डीएमओ का मुह बंद कर दिया है. वे एजेंसी को जांच में सहयोग नहीं कर रहे है. खुद को बेगुनाह बताने में लगे हुए है. मगर ईडी के पास तीनों डीएमओ की कुंडली है. ईडी ने तीनों डीएमओ से पूछा इतने कम समय की नौकरी में कैसे करोड़पति बन गए? इस सवाल का जवाब किसी भी डीएमओ ने नहीं दिया. अब तीनों डीएमओ से आमने-सामने पूछताछ हो रही है. ईडी को उम्मीद है कि इन डीएमओ से अवैध माइनिंग से संबंधित अहम जानकारी मिल सकती है.
सरायकेला डीएमओ अवैध माइिनंग और अवैध वसूली का मास्टरमाइंड
सरायकेला जिले के डीएमओ सन्नी कुमार अवैध माइिनंग और अवैध वसूली का मास्टरमाइंड है. सन्नी कुमार पर खनन पदाधिकारी पर पद का दुरुपयोग करते हुए भयादोहन कर पकड़े गए ट्रैक्टर को छोड़ने के लिए 60 हज़ार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप है. इस संबंध में सीजीएम कोर्ट के आदेश पर खनन पदाधिकारी के खिलाफ आईपीसी 323, 341, 378, 384 और 504 आदि धाराओं के तहत सरायकेला थाने में एफआईआर दर्ज कर उन्हें अभियुक्त बनाया गया है. इतना ही नहीं, जिले के एसडीओ की जांच में भी डीएमओ दोषी पाए गए है. सरायकेला ज़िला खनिज पदार्थों के जायज – नाजायज धंधे के लिए अपनी खास पहचान रखता है. यहां के डीएमओ सिर्फ शार्ट गेन और सेल्फ गेम में ही उलझे रहते है. तभी तो चांडिल एसडीओ डीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा कर चुके हैं.
डीएमओ ने नहीं की कार्रवाई, तो अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स ने दर्ज कराया मामला
अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स के द्वारा एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज करा जा चुके हैं. उपरोक्त सभी कार्रवाई अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा करने से पहले और बाद में भी मोबाइल से डीएमओ सन्नी कुमार को जानकारी दी जाती रही, मगर डीएमओ ने अपने स्तर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की. बताया जाता है कि डीएमओ द्वारा ही बालू माफियाओं से सांठगांठ से बालू तथा पत्थर का अवैध उत्खन्न, ट्रांसपोटिंग एवं स्टोरेज का काम किया जा रहा है. डीएमओ पर अवैध माइिनंग के मामलों में अनुमंडल प्रशासन को सहयोग नहीं करने का भी गंभीर आरोप है. शिकायत के बाद उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल के पत्रांक संख्या 16, गोपनीय दिनांकर 25 अप्रैल 2022 के आवेदन पर जांच के लिए टभ्म का गठन किया गया है. जांच मं प्रथम दृष्टया डीएमओ के दोषी ठहराया गया है.
अनदेखी के बाद, टास्क फोर्स द्वारा थानों में दर्ज कराए गए मामले
ईचागढ. थाना कांड संख्या 33/2020, दिनांक 08/07/2020.
ईचागढ. थाना कांड संख्या 36/2020, दिनांक 30/07/2020.
ईचागढ. थाना कांड संख्या 53/2020, दिनांक 30/10/2020.
ईचागढ. थाना कांड संख्या 66/2020, दिनांक 14/12/2020.
ईचागढ. थाना कांड संख्या 04/2021, दिनांक 13/01/2021.
ईचागढ. थाना कांड संख्या 12/2021, दिनांक 22/02/2021.
ईचागढ. थाना कांड संख्या 18/2021, दिनांक 28/03/2021.
ईचागढ. थाना कांड संख्या 22/2021, दिनांक 14/04/2021.
ईचागढ. थाना कांड संख्या 30/2021, दिनांक 14/06/2021.
ईचागढ. थाना कांड संख्या 18/2021, दिनांक 25/04/2021.
चौका थाना कांड संख्या 65/2021, दिनांक 01/11/2021.
चौका थाना कांड संख्या 07/2022, दिनांक 20/01/2022.
चौका थाना कांड संख्या 45/2021, दिनांक 09/08/2021.
तिरूलडीह थाना कांड संख्या 09/2022, दिनांक 15/04/2022.
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!