धनतेरस के शुभ मुर्हुर्त पर शनिवार को लगभग 380 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। शहरवासियों ने आभूषण, कार, बाइक, फर्नीचर, इलेक्ट्रानिक्स सामान, स्टील, कांसे के बर्तन सहित झाडू व मूर्तियों की जमकर खरीदारी की। हर परिवार चाहता था कि शुभ मुर्हुर्त्त में ही वे खरीदारी कर सामान अपने घर ले जाएं। इसके लिए कई शहरवासियों ने पहले से सोने-चांदी के सिक्के, आभूषण, कार, बाइक, इलेक्ट्रानिक्स उत्पाद से लेकर फर्नीचर की प्री बुकिंग करा रखी थी।
संस्थानों के संचालकों ने भी संबधित ग्राहक द्वारा तय किए गए समय पर ही उनके घर पर उक्त सामान की डिलीवरी भी कराई। एक अनुमान के मुताबिक शहर में इस वर्ष लगभग 380 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई है। रविवार को भी धनतेरस में खरीदारी का शुभ संयोग बना हुआ है। ऐसे में रविवार को अच्छी खरीदारी होने का अनुमान विभिन्न प्रतिष्ठानों के संचालक कर रहे हैं।
आभूषण : 80 करोड़
धनतेरस के दिन अधिकतर शहरवासियों ने सोने की गिन्नी, चांदी के सिक्के, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा, बर्तन, पायल सहित अन्य आभूषणों के अलावा डायमंड की भी खरीदारी की। स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अधिकतर प्रतिष्ठानों में पहले से बुकिंग करा चुके ग्राहकों के लिए अलग से काउंटर बनाकर उन्हें डिलीवरी के लिए समय दिया गया था।
कार बाजार : 55 करोड़
शहर के कार बाजार में इस बार जमकर खरीदारी हुई। सेडान सेगमेंट में एक्सयूवी 700, नेक्सा, बुलेरो जैसी गाड़ियां खूब बिकी। इसके अलावा स्कार्पियो, थार, ब्रेजा, क्रेटा की भी बुकिंग अच्छी रही। होंडा कार ने शनिवार को होंडा अमेज, होंडा अमेज व होंडा सीआरवी जैसे अलग-अलग माडल के 17 कार की डिलीवरी की। इसके अलावा कई शहरवासियों ने धनतेरस को लेकर पहले से बुकिंग करा ली है। इसमें स्कार्पियो एन में 92 सप्ताह, एक्सयूवी में 52 सप्ताह थार में 120 दिन के अलावा ब्रेजा, क्रेटा, अल्केजार व वेन्यू में भी आठ से 14 सप्ताह की वेटिंग है। स्थिति ये है कि अधिक भुगतान करने वाले ग्राहकों को भी कार नहीं मिल रही है।
बाइक बाजार : 25 करोड़
इस वर्ष अलग-अलग कंपनियों की बाइक में भी अच्छी खरीदारी हुई। होंडा कंपनी के 60 बाइक केवल धनतेरस के दिन डिलीवरी हुई। इसके अलावा सुजुकी, हीरो, टीवीएस के बाइक व स्कूटी की अच्छी खरीदारी हुई। इसके अलावा हीरो इलेक्ट्रिक, एम्पीयर जैसे ई बाइक भी खूब बिके।
इलेक्ट्रानिक्स बाजार : 90 करोड़
धनतेरस में इलेक्ट्रानिक्स शोरूम के अधिकतर शोरूम में जमकर भीड़ दिखी। आटोमेटिक फ्रीज, एलोइड टीवी, वाशिंग मशीन, लैपटाप, मोबाइल फोन, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव सहित स्मार्टफोन जैसे सामानों की अच्छी खरीदारी देखी गई। भीड़ को देखते हुए कई संस्थानों द्वारा डिलीवरी के लिए अलग से काउंटर बनाया गया था जहां से ग्राहकों को उनके पसंद किए गए सामानों की होम डिलीवरी की जा रही थी।
फर्नीचर बाजार : 60 करोड़
फर्नीचर बाजार में सबसे अधिक सामान बिके तो वे हैं डिजाइनदार सोफे। इसके अलावा फोर्टेबल पलंग कम सोफा, टच स्क्रीन मिरर, मार्बल टाप डाइनिंग टेबल, लकड़ी का पूजा घर, अलमीरा की भी अच्छी खरीदारी रही।
रियल इस्टेट : 40 करोड़
हर परिवार चाहता है कि उनका अपना सपनों का आशियाना हो जहां आधुनिक सुविधाएं हो। ऐसे में कई शहरवासियों ने अपने लिए दो व तीन बेडरूम के अलावा डुप्लेक्स की बुकिंग कराई। कुछ परिवारों ने पूर्व से निर्माणाधीन फ्लैट में पोजिशन लिया तो कई परिवारों को दिसंबर 2023 तक फ्लैट हैंडओवर करने के लिए धनतेरस के दिन एग्रीमेंट किया।
बर्तन बाजार : 20 करोड़
मध्यमवर्गीय परिवार जो सोना-चांदी या डायमंड नहीं खरीदते। वे कांसा, पीतल से लेकर स्टील व नान स्टीक बर्तन खरीदते हैं। धनतेरस के दिन अधिकतर परिवारों ने स्टील की थाली, नान स्टीक तवा, वाटर प्यूरीफायर, ग्लास, चम्मच, कढ़ाही से लेकर हाेट-पाेट व बर्तन स्टैंड भी खरीदे।
अन्य सामान : 10 करोड़
धनतेरस के मौके पर अधिकतर परिवार फूल व बांस के बने झाडू, कौढ़ी, नमक, हल्दी की भी खरीदारी करते हैं। इसके अलावा गेंदा फूल, सजावटी सामान, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा से लेकर दीए व लाइटिंग के लिए इलेक्ट्रिक दीये की भी अच्छी खरीदारी हुई।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!