कारगिल युद्ध (1999) की 23वीं बरसी पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मंगलवार को पुलिस लाइन गोलमुरी स्थित वार मेमोरियल पर पुष्प चक्र चढ़ा और सलामी देकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में आर्मी कैंप सोनारी के कर्नल एबी मुगल के प्रतिनिधि के रूप में मेजर विकास कुमार कमल एवं नायब सूबेदार जितेंद्र कुमार, गोलमुरी पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर धर्मेंद्र कुमार भी शामिल हुए।
आज के दिन भारतीय सेना ने टाइगर हिल पर विजय पताका फहराया
इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि दुनिया की सबसे ऊंची और दुर्गम चोटियों पर हुए इस महत्वपूर्ण युद्ध में भारतीय सेना के 527 जवान वीरगति को प्राप्त हुए एवं लगभग 1300 सैनिक घायल हुए थे। इतने बलिदान के बाद आज के दिन भारतीय सेना ने टाइगर हिल पर विजय पताका फहराया था। उस दिन से 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
श्रद्धांजलि देने वालों में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष बृज किशोर सिंह, जिला संयोजक राजीव रंजन, जिला मंत्री दिनेश सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष हवलदार रमेश सिंह उपाध्यक्ष डॉ. कमल शुक्ला कोषाध्यक्ष अमित कुमार शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष बृजकिशोर सिंह ने किया।
इसे सफल बनाने में सार्जेंट अशोक श्रीवास्तव, भोला प्रसाद सिंह, सतनाम सिंह, चंद्रमा सिंह, बरमेश्वर पांडे, विजय शंकर पांडे, मुन्ना दुबे, उत्पल सिन्हा, रामाशंकर सिंह, अजय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, हरेंदु शर्मा, रमेश शर्मा, हंसराज सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, राजू रंजन, मदन भगत, विजेंदर सिंह, राजीव कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह, मुरारी सिंह, विद्या सिंह, जयदीप कुमार, महेश चंद्र, तारकेश्वर नाथ, मुकेश कुमार सिंह, रितेश सिंह, मोहम्मद जावेद हुसैन, उपेंद्र प्रसाद सिंह, रमेश शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद मौर्या, संजय पाठक, सुनील कुमार मिश्रा, नरेंद्र कुमार, मनोज सिंह, मुकेश सिंह, जेपी कर्ण, डीएस तिवारी, प्रमोद कुमार, गोविंदा राय एवं रजत डे आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!