नई दिल्ली. Social Media पर यूज़ GIF इमेज से जुड़ा हुआ एक स्कैम सामने आया है. हैकर्स आमतौर पर लोगों को टारगेट करने के लिए फिशिंग लिंक का इस्तेमाल करते हैं. मगर अब हैकिंग के लिए GIF का इस्तेमाल किया जा रहा है, जोकि बेहद खतरनाक है. इससे हैकर्स आसानी से आपके फोन में एंटर कर सकते हैं. अब ये मामला WhatsApp में देखने को मिल रहा है. आज हम आपको यहां एक सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आपको वॉट्सऐप में बंद करना है.
ताकी आप किसी संभावित खतरे से बच सकें. दरअसल, हैकर्स अब फिशिंग लिंक की जगह GIF इमेज में भी फिशिंग अटैक को इंप्लांट कर रहे हैं. इसे GIFShell नाम दिया गया है. पिछले साल तक वॉट्सऐप में एक वल्नेरेबिलिटी मौजूद थी, जिसकी वजह से हैकर्स सिर्फ GIF इमेज को भेजकर किसी का भी फोन हैक कर सकते थे. वॉट्सऐप ने इस वल्नेरेबिलिटी को भले ही ठीक कर लिया है. लेकिन, यूजर्स की गलती से हैकर्स अभी भी फोन का एक्सेस ले सकते हैं. दरअसल, काफी लोगों के फोन में WhatsApp का Media Auto Download का फीचर ऑन रहता है.
अगर इस सेटिंग को ऑफ ना किया जाए तो किसी भी अनजान सोर्स से आने वाले वाले वीडियो, GIF, इमेज या दूसरी फाइल्स ऑटोमेटिकली डाउनलोड हो जाती हैं… ऐसे में हैकर्स इसका फायदा उठा सकते हैं. इस सेटिंग को ऑफ करने के लिए यूजर्स को WhatsApp की सेटिंग में जाना होगा. यहां यूजर्स को Storage and Data का ऑप्शन मिलेगा. इस पर टैप करना होगा. यहां आपको ऑटोमेटिक मीडिया डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा. इस सेटिंग को आपको ऑफ करना होगा. इस तरह से हैकर्स की एंट्री को आप रोक सकते हैं….
Also Read: पूर्वी सिंहभूम:इस स्कूल की है अपनी प्रतिष्ठा,अधिकतर बच्चे बनते डॉक्टर इंजीनियर
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!