आग लगने की घटना के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी।विमान के उड़ान भरते ही यात्रियों को इंजन से चिंगारी निकलते दिखायी दी।जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी।दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार की रात एक बड़ा हादसा टल गया।जब बेंगलुरू के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहे IndiGo के एक विमान के एक इंजन में आग लग गयी।आग लगने की घटना के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी।
विमान के उड़ान भरते ही यात्रियों को इंजन से चिंगारी निकलते दिखायी दी।IndiGo की जिस फ्लाइट में आग लगने की घटना हुई उसमें 180 यात्री सवार थे।हालांकि इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्रियोंको सुरक्षित उतार लिया गया और बड़े हादसे को टाल दिया गया।IndiGo की फ्लाइट में आग लगने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है।ट्विटर पर एक वीडियो में हवाई अड्डे पर उड़ान भरने की तैयारी कर रहे विमान के एक इंजन से चिंगारी उड़ती दिखाई दे रही है।उक्त घटना रात करीब 10 बजे की है।
इंडिगो ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाले विमान 6ई2131 को उड़ान से पूर्व एक इंजन में चिंगारी का अनुभव हुआ।बयान में कहा गया, उड़ान को रोक दिया गया।सभी यात्रियों को एक वैकल्पिक विमान में बिठाया जा रहा है।विमान में 177 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे।उन्होंने बताया कि बाद में यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।इंडिगो की फ्लाइट में आग लगने की घटना के बाद डीजीसीए ने जांच का आदेश दे दिया है।नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने डीजीसीए के अधिकारियों को घटना की जांच शुरू करने का निर्देश दिया है।
Report – Prem Srivastav…
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!