जमशेदपुर पैदल चलने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। शहर बढ़ती ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए जुस्को (अब टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिमटेड)(JUSCO) फुट ओवरब्रिज बना रही है।
जाने कहाँ कहाँ चिन्हित किया गया है ?
कंपनी साकची एल टाउन गेट, जुगसलाई स्थित पावर हाउस गेट नंबर तीन, साकची गोलचक्कर, स्टेट माइल रोड स्थित संजय मार्केट क्षेत्र, बिष्टुपुर मार्केट क्षेत्र व मानगो जंक्शन में फुट ओवरब्रिज बनाने की तैयारी कर रही है। जुस्को एमडी तरुण डागा ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साकची एल टाउन गेट में फुट ओवरब्रिज का काम 2023 तक पूरा हो जाएगा। जबकि अन्य जगहों पर फुट ओवरब्रिज निर्माण के लिए उपयुक्त स्थल का काम जारी है। साकची में सोनारी-साकची टेम्पो स्टैंड से बाजार मास्टर कार्यालय, स्टेट माइल रोड से संजय मार्केट तक, जुगसलाई में पावर हाउस-3 गेट के दोनों छोर के ऊपर, मानगो में खुदीराम चौक के समीप और बिष्टुपुर में तिवारी बेचर से दूसरे रोड में जाने के लिए पैदल पुल बनाने पर स्टडी की जा रही है।
भुइंयाडीह की जनता को मिलेगा जनवरी 2025 तक पानी
भुइंयाडीह, स्लैग रोड, टीचर्स कालोनी के आसपास के क्षेत्र को भी जुस्को का पानी मिलेगा लेकिन इसके लिए यहां की जनता को इंतजार करना होगा। जुस्को के एमडी तरूण डागा ने बताया कि प्रबंधन भुइंयाडीह क्षेत्र में भी पानी देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए हम अलग से प्रोजेक्ट पर काम करते हुए पानी ट्रीटमेंट, स्टोरेज क्षमता बढ़ाने व नेटवर्क बिछाने का काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि जनवरी 2025 तक हम यह पूरा कर लेंगे जिसके बाद 2500 परिवारों को यहां पानी दिया जाएगा। वहीं, उन्होंने बताया कि आरडी टाटा गोलचक्कर से कालीमाटी, बर्मामाइंस व स्टेशन रोड वाले क्षेत्र में उड़ने वाली धूल की समीक्षा की जा रही है। जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा।
इन विषयों पर भी बोले जुस्को एमडी
-सर्किट हाउस से मरीन ड्राइव गोलचक्कर तक मई के तीसरे सप्ताह तक काम होगा पूरा।
-सीएच एरिया रोड चौडीकरण का काम अंतिम चरण में।
-भालुबासा से एग्रिको गोलचक्कर का क्षेत्र में चौड़ीकरण का काम रूका।
-भालुबासा पुल की मजबूती के लिए किए जा रहे हैं काम।
-बिष्टुपुर आउटर सर्किल रोड में 300 मीटर का काम अब भी बाधित।
-डोबो पुल के पास गोलचक्कर के डिजाइन, प्रक्रिया, ट्रैफिक का मूल्यांकन किया जा रहा है।
-गोलमुरी बाजार क्षेत्र में पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थल की तलाश जारी।
इन सड़कों पर चल रहा है काम
एयरपोर्ट से सीएच एरिया इनर सर्किल रोड का एक किलोमीटर का क्षेत्र का काम पूरा।
-लिट्टी चौक से सीआरएम बारा व टिमकेन का 1.3 किलोमीटर सड़क मई तक होगा पूरा।
-ट्यूब डिवीजन से गोलमुरी का 1.95 किलोमीटर लंबा रोड में 150 मीटर का काम जल्द होगा पूरा।
-भुइंयाडीह बस स्टैंड से लिट्टी चौक का 2.30 किलोमीटर रोड में 400 मीटर रोड का काम जल्द होगा पूरा।
-एग्रिको रोड से लिट्टी चौक का 700 मीटर का क्षेत्र अतिक्रमण के कारण रूका
मई अंत तक पूरा होगा मानगो पुल का काम
जुस्को एमडी ने बताया कि मानगो पुल में एक रोड का काम पूरा हो चुका है जबकि दूसरे लाइन का काम चल रहा है। यहां पांच एक्सपेंशन ज्वाइंट को बदला गया। जिसके कारण काम में देरी हुई। मई के अंत तक हम पुल मरम्मती का काम पूरा कर लेंगे।
मरीन ड्राइव में बालू-गिट्टी, सीमेंट के इंजेक्शन से हो रही है मरम्मती
जुस्को एमडी ने बताया कि मरीन ड्राइव में सड़कों की मरम्मती के लिए एक नया प्रयोग किया गया। यहां बड़े इंजेक्शन की मदद से बालू-गिट्टी व सीमेंट के मिक्सचर को जमीन में डाला गया, जो सफल रहा। अब जुस्को प्रबंधन 1200 मीटर के अलग-अलग खंड में इसी तरह से पूरे मरीन ड्राइव की सड़क की मरम्मती करेगी ताकि सड़क की लाइफ को बढ़ाया जा सके।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!