Twitter डील के बाद Elon Musk को General Motors की तरफ से बड़ा झटका लगा है।रिपोर्ट्स की अगर मानें तो जनरल मोटर्स ने अस्थायी तौर पर कंपनी को दिए जाने वाल विज्ञापनों को बंद कर दिया है।चलिए जानते हैं आखिर क्या है मामला।General Motors Halts Paid Advertisement on Twitter: Elon Musk और Twitter के बीच एक लम्बे समय से फंसा हुआ डील आख़िरकार शुक्रवार के दिन समाप्त हो गया।
Tesla की CEO Elon Musk ने कोर्ट के आदेशानुसार शुक्रवार की शाम 5 बजे के डेडलाइन से पहले ही Twitter का अधिग्रहण कर लिया।लेकिन, अधिग्रहण के कुछ ही समय के अंदर कुछ ऐसी चीजों कंपनी की साथ हुई जिसने Elon Musk को बड़ा झटका दिया है।बता दें Twitter अधिग्रहण के बाद General Motors ने Twitter पर दिए जाने वाले विज्ञापनों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
Twitter अधिग्रहण के बाद जनरल मोटर्स ने ट्विटर पर दिए जाने वाले अपने विज्ञापनों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।विज्ञापनों को बंद करने के बाद टेस्ला के सहयोगी डेट्रॉइट ऑटोमेकर ने अपने बयान में कहा कि फिलहाल Twitter के साथ बातचीत जारी है कि इस मंच को किस तरह से बदला जाने वाला है और General Motors लगातार Twitter के साथ कस्टमर केयर के जरिये जुड़ी हुई रहेगी, फिलहाल यह विज्ञापन तभी तक के लिए रोके गए हैं जबतक कंपनी नए नियमों और बदलावों को ठीक तरीके से समझ नहीं लेती है।
जनरल मोटर्स के प्रवक्ता डेविड बरनास ने इस पर अपना बयान देते हुए कहा कि- हम ट्विटर के नये अधिग्रहण के तहत प्लैटफॉर्म की रणनीतियों को समझने के लिए Twitter से जुड़ रहे हैं।प्लैटफॉर्म पर जल्द नये बदलाव होंगे और ये बदलाव होने बिलकुल ही नार्मल है।इसी लिए फिलहाल हमने Twitter पर अस्थायी रूप से अपने भुगतान किए गए विज्ञापनों पर रोक लगा दिया है।Twitter कस्टोमेट केयर के साथ हम लगातार जुड़े रहेंगे और उनसे बात भी करते रहेंगे।
Report – Prem Srivastav…
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!