
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाज़ भारी भरकम लोमड़ी को अपने पंजों में फंसाकर हवा में उड़ता नजर आया. न सिर्फ उड़ा, बल्कि दूर तक ले जाता भी नजर आया. जो उसकी ताकत को प्रदर्शित कर रहे थे. असल में बाज सबसे ताकतवर परिंदा माना जाता है, जिसकी नजरें भी ज़बरदस्त होती हैं. हवा में उड़ने वाला यह खतरनाक शिकारी अपने वजन से कई गुना ज्यादा वजनी जानवर को भी अपना शिकार बनाने में सक्षम है. ऐसे कई वीडियो अक्सर देखे जाते हैं, जहाँ कभी हिरन तो कभी बकरी या भेड़ को भी अपने पंजों में फंसाकर दूर तक उड़ता नजर आता है.
https://twitter.com/TerrifyingNatur/status/1660571521189044224?s=20
ईगल एक ऐसा परिंदा है जो परिंदों की श्रेणी में सबसे ज्यादा ताकतवर और पैनी नजर वाला कहलाता है. उसकी नज़र इंसानों से भी कहीं ज्यादा तेज होती है. जो सैकड़ों फिट ऊँचाई से भी अपने शिकार को बखूबी देख सकता है और निशाना भी साध लेता है. वीडियो देखकर एक यूज़र ने लिखा- प्रकृति कठोर और कभी-कभी डरावनी भी हो सकती है. जानवरों को भोजन के लिए संघर्ष करना पड़ता है और कठिन परिस्थितियों में जीवित रहना पड़ता है. तो वहीं एक यूज़र का कहना है- लोमड़ी पहले ही मर चुकी थी और फोटोग्राफर द्वारा चारा के रूप में डाल दी गई थी – हालांकि चील की ताकत अभी भी प्रभावशाली है. वीडियो को 34 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
ट्विटर अकाउंट @TerrifyingNatur पर शेयर वीडियो में एक बाज़ को लोमड़ी का शिकार करते देख लोग हैरान रह गए. भारी भरकम लोमड़ी को शिकारी बाज़ पंजों में पकड़कर पतंग की तरह हवा में उड़ा ले गया. जिसने उसकी ताकत का नमूना पेश किया. वीडियो को 34 लाख से ज्यादा व्यूज मिले. ट्विटर अकाउंट @TerrifyingNatur पर शेयर वीडियो में एक बाज़ को लोमड़ी का शिकार करते देख लोग हैरान रह गए. भारी भरकम लोमड़ी को शिकारी बाज अपने पंजों में फंसाकर पतंग की तरह हवा में उड़ा ले गया, जिसने उसकी ताकत का नमूना पेश किया. वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसे अब तक 34 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!