झारखंड में एक ऐसा जेल भी है, जहां एक भी सजायाफ्ता कैदी नही है. केद्रीय पोर्टल एनपीआईपी के अनुसार चतरा जिला जेल में 533 कैदी बंद है, जो विचाराधीन है. दरअसल, ये ऐसे कैदी हैं जो अदालत के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. सरल शब्दों में समझें तो इन कैदियों पर जो आरोप लगे हैं उनकी सुनवाई कोर्ट में अभी चल रही है और आरोप साबित नहीं हुए हैं. मामले में चतरा जेल के सुपरीटेडेट मानिक चंद्र राम ने बताया कि नियम के मुताबिक सजा सुनाये जाने के बाद कैदी को हजारीबाग जिले में स्थित सेंट्रल जेल कैदी को भेज दिया जाता है. जेल में जेल मैनुअल का पालन किया जाता है. झारखंड में 19085 कैदी विभिन्न जेलों में बंद है. जिसमें 5068 कैदी सजायाफ्ता कैदी है, जबकि 14016 कैदी विचाराधीन है.
बरही जेल में सभी कैदी सजायाफ्ता
वही झारखंड के हजारीबाग जिले में बरही सब जेल में एक भी विचाराधीन कैदी नही है. यहां पर जितने भी कैदी है, सभी सजायाप्त है. बरही सब जेल में कुल 6 कैदी है. सभी 6 कैदी सजायाफ्ता कैदी है. बरही चकुराटांड स्थित बराकर नदी के तलहटी पर 9 एकड़ क्षेत्रफल में बरही उपकारा वर्ष 2020 में उदघाटन किया गया था. करीब 15 करोड़ की लागत से बना यह उपकारा में 300 बंदी और 25 महिला बंदी रखने की क्षमता है.
तीन वर्ष में 61404 कैदी, सिर्फ 15921 को सजा
झारखंड के जेलो में बंद 61,404 कैदी में 15,921 सजायाफ्ता कैदी था. जबकि 45483 कैदी विचाराधीन. यह आंकड़ा एनसीआरबी द्वारा जारी वर्ष 2018, 2019 और 2020 का है. वर्ष 2018 में झारखंड के विभिन्न जेलों में बंद 4970 कैदी सजायाप्ता है, जबकि 15626 कैदी विचाराधीन. वर्ष 2019 में 5867 कैदी सजायाफ्ता, 12757 कैदी विचाराधीन. और वर्ष 2020 में 5084 कैदी सजायाप्त, 17100 कैदी विचाराधीन.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!