IPS के तौर पर विनय तिवारी की गिनती बिहार के चर्चित पुलिस अधिकारियों में होती है. दो दिन पहले विनय तिवारी को भोजपुर एसपी के पद से हटाते हुए मद्य निषेध विभाग में नई जिम्मेदारी दी गई है. अपने ट्रांसफर के बाद भोजपुर के निवर्तमान पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने फेसबुक पर बहुत ही मार्मिक और भावुक पोस्ट लिखा है. बॉलीवुड के सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से जुड़े मामले की जांच कर सुर्खियों में आए विनय तिवारी ने अपने फेसबुक पेज पर आरा के लोगों के नाम एक संदेश लिखा है.
भोजपुर जिले में सेवा,गर्व की अनुभूति
विनय तिवारी ने लिखा है कि आरा नगर और भोजपुर जिले में सेवा करने का सौभाग्य मिलना गर्व की अनुभूति है. बिहार के इस तेज-तर्रार और युवा आईपीएस अधिकारी की भोजपुर में काफी लोकप्रियता थी यही कारण है कि अपने ट्रांसफर के बाद उन्होंने फेसबुक पर लोगों को न केवल अपनी तरफ से बधाई और शुभकामनाएं दी है बल्कि आरा में किए गए कार्यों को भी इस पोस्ट के माध्यम से जोड़ने का प्रयास किया है. अपने फेसबुक पोस्ट में विनय तिवारी ने लिखा है कि आरा मुझे जितना प्रेम करता है उससे कहीं अधिक मैं भी आरा से प्रेम करता हूं.
एक नगर और एक व्यक्ति के बीच अनोखा प्रेम संबंध बन जाता है. जैसे भोजपुर के साथ एक अद्भुत संबंध बना है. भोजपुर मुझे जितना प्रेम करता है उससे कहीं अधिक प्रेम मैं भोजपुर से करता हूं. ये नगर मुझमें है और मैं इस नगर में हूं. मेरी आत्मा का एक हिस्सा अब आरा है. आरा और मेरे बीच प्रेम का, चाहत का, अनोखा संबंध बन चुका है. एक गठजोड़ बंध गया है जो किसी भी शक्ति के तोड़ने से नहीं टूटेगा. कोई भी शक्ति कितनी भी शक्तिशाली क्यों न हो पर वो प्रकृति और व्यक्ति के बीच के संबंधों को हिला नहीं सकती है. विनय तिवारी ने लिखा है कि जब तक जीवन है तब तक मन मस्तिष्क मंदिर में एक हिस्सा भोजपुर का ही रहेगा.
एसपी विनय तिवारी लोगों के बीच खासे लोकप्रिय
अपने संस्मरण में उन्होंने आरा शहर में विराजमान मां आरण्य देवी समेत शहर के विभिन्न चौक चौराहों मसलन कतिरा मोड़, महुली घाट, शिवगंज चौराहा के अलावा और चंदवा मोड़ जैसे हिस्सों का भी जिक्र किया है साथ ही रमना मैदान को भी अपनी स्मृतियों में संजोया है. मालूम हो कि लगभग 10 महीने के कार्यकाल के बाद भोजपुर में नए एसपी के तौर पर संजय सिंह की पोस्टिंग हुई है. भोजपुर में बतौर एसपी विनय तिवारी लोगों के बीच खासे लोकप्रिय थे. इसकी वजह थी शहर में वन वे ट्राफिक व्यवस्था को शुरू कराना साथ ही मोबाइल स्नैचिंग का शिकार हुए लोगों को भी एसपी बुलाकर उनका खोया और छीना हुआ फोन लौटाते थे.
क्राइम कंट्रोलिंग के अलावा विनय तिवारी चोरी और लूटी गई बाइक्स को भी उनके मालिकों को वापस दिलाने के लिए काफी लोकप्रिय थे. विनय तिवारी आईपीएस होने के साथ ही एक अच्छे वक्ता, लेखक और कवि भी थे यही कारण है कि कम समय में ही आरा के लोगों का उनके प्रति विशेष लगाव स्थापित हो गया था.
- बिहार में बनेगा एक और एक्सप्रेसवे, ₹28500 करोड़ की लागत से बनेगी वाराणसी-रांची-कोलकाता हाईस्पीड रोड
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!