बिहार के औरंगाबाद जिले में एक शादी के कार्ड की तस्वीर पूरे बिहार में काफी चर्चा में है. ऐसा इसलिए क्योंकि कार्ड में शादी में आने वाले लोगों के लिए लड़की ने एक ऐसा सन्देश छपवाया है जिसकी तारीफ़ हर कोई कर रहा है l शादी के कार्ड पर अश्लीलता के खिलाफ सन्देश दिया गया है l इसमें लिखा गया है कि ”बहन बेटी करे पुकार अश्लील मुक्त हो मेरा बिहार” दूसरा स्लोगन है ”पापा तू अपनी बेटी को इतना लालसा पूरा देना डोली उठने से पहले समाज को अश्लील मुक्त कर देना”l दरअसल, औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के मलहद पंचायत के गगंटी गाव से आने वाले श्रवण महतो ने समाज को अश्लीलता के खिलाफ एक संदेश दिया है l
अश्लीलता के खिलाफ सन्देश
बता दें कि 27 अप्रैल को उनकी बेटी की शादी हुई l ऐसे में उन्होंने शादी के कार्ड पर यह संदेश छपवाया है कि बहन ”बेटी करे पुकार अश्लील मुक्त हो मेरा बिहार” दूसरा स्लोगन है ”ऐ पापा तू अपनी बेटी को इतना लालसा पूरा देना डोली उठने से पहले समाज को अश्लील मुक्त कर देना” l पूरे बिहार में इस समय अश्लीलता के खिलाफ मुहिम चल रही है l लोग भी अब शादी समारोह में अश्लील गानों से बचते हुए दिख रहे हैं l गौरतलब है कि भोजपुरी के कई सुपर स्टारों ने अश्लीलता और जातिसूचक गानों के खिलाफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार से पत्र लिखकर रोक लगाने तथा कानून बनाने की मांग की है l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!