बिहार के गोपालगंज जिले के एक बेबस पिता की दर्दभरी दास्तान सुनकर आप का दिल भी पसीज जाएगा. इनका बेटा पिछले तकरीबन 2 साल से संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी दुबई में स्थित एक जेल में बंद है. फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में भारतीय युवक को जेल भेजा गया है. अच्छा पैसा कमाकर परिवार का भरण-पोषण करने के इरादे से दुबई गए युवक की मां हमेशा अपने बेटे की चिंता में खोई रहती हैं. इस कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई है. कोई चारा न देखकर युवक के पिता ने अब गोपालगंज के कलेक्टर से मिलकर बेटे को मुसीबत से बचाने की गुहार लगाई है. युवक के पिता ने डबडबाई आंखों से डीएम से बेटे को जेल से रिहा करवा कर वापस भारत लाने में मदद करने की गुहार लगाई है.
जानकारी के अनुसार, युवक का नाम अंबुज कुमार है. वह 6 दिसंबर 2017 में दुबई गए थे. अंबुज गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के नारू चकरवां खास गांव के रहने वाले हैं. फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में उन्हें जेल भेज दिया गया है. उनके पिता शंभू शरण शुक्ल ने अब कलेक्टर से बेटे की रिहाई और वतन वापसी कराने की गुहार लगाई है. अंबुज दुबई के ग्लास अल्मुनियम कंपनी में काम करते थे. फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर दुबई के अलवासित पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.
नहीं हो रही मामले की सुनवाई
अंबुज के परिजनों ने बताया कि दुबई पुलिस ने फरवरी 2020 को उनके बेटे को बिन लादेन जेल में डाल दिया था. जज ने सुनवाई की और मामले में 10 अक्तूबर 2020 को अम्बुज ने माफी मांग ली. कोर्ट के आदेश पर 12 नवंबर 2020 को अम्बुज कुमार को रिहा कर दिया गया था, लेकिन कुछ दिनों के बाद दुबई पुलिस ने उन्हें दोबारा पकड़कर शारजाह सेंट्रल जेल में डाल दिया. मामले में अपील की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसके साथ ही कोई मदद भी नहीं मिल रही है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!