बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच एजेंसियों के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है l इसी क्रम में सोमवार को पटना निगरानी विभाग की टीम ने समस्तीपुर सदर अनुमंडल क्षेत्र के सरायरंजन थाना में तैनात असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) उमेश कुमार सिंह को 30,000 रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया l निगरानी विभाग की कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है l
क्या है पूरा मामला ?
पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने बाराती के रूप में सरायरंजन थाना में सोमवार की सुबह दस्तक दी l सभी गाड़ियों पर शादी की स्टीकर लगी थी l टीम ने पीड़ित पक्ष के द्वारा किए गए कंप्लेन के आधार पर यह कार्रवाई की l पहले से तय वक्त के हिसाब से निगरानी विभाग की टीम समस्तीपुर के वारिसनगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर के रहने वाले पीड़ित मोहम्मद वसीम को लेकर थाने पहुंची थी l शिकायतकर्ता के द्वारा जैसे ही थाना परिसर में एएसआई उमेश कुमार सिंह को बुलाकर रिश्वत की रकम दी जा रही थी निगरानी विभाग की टीम ने उसको रंगे हाथ दबोच लिया l पकड़े जाने पर आरोपी ने निगरानी टीम के चंगुल से छूट कर भागने का प्रयास किया लेकिन वो इसमें नाकाम रहा l
मिली जानकारी के मुताबिक बीते 14 जनवरी को सरायरंजन थाना क्षेत्र के वरुणा पुल के निकट पीड़ित मोहम्मद वसीम का स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था l इसको लेकर थाना में केस दर्ज हुआ और उससे संबंधित कागजात न्यायालय में प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया था l लेकिन, इस घटना के जांचकर्ता उमेश कुमार सिंह थे और उनके द्वारा न्यायालय में आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा रहा था l इसके एवज में पीड़ित से पहले 50,000 रुपये की डिमांड की गई थी जिसमें 30,000 रुपये पर बात बनी थी l पीड़ित पक्ष के द्वारा इसकी शिकायत निगरानी विभाग में की गई l मामले के सत्यापन के बाद निगरानी विभाग की टीम के द्वारा सोमवार को यह कार्रवाई की गई l
पूर्व में भी की गई है कई गिरफ्तारी
बता दें कि इससे पहले, 23 नवंबर, 2021 को निगरानी विभाग की टीम ने समस्तीपुर जिले के मथुरापुर ओपी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह और वारिसनगर अंचलाधिकारी संतोष कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था l वहीं, नौ सितंबर, 2021 को मोरवा अंचल निरीक्षक दयाशंकर प्रसाद को 50 हजार रुपए घूस लेते दबोचा था l इसके अलावा, आठ सितंबर, 2021 को विद्युत विभाग के जिला कार्यालय से बिजली विभाग के विद्युत आपूर्ति प्रशाखा एक के कनीय अभियंता राजू रजक को रिश्वत लेते रंगे हाथ कार्यालय से गिरफ्तार किया गया था l
इसी तरह 24 मार्च, 2021 को रोसड़ा में बीआरसी भवन से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार को दस हजार रुपया घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था l 18 अप्रैल, 2019 को सरायरंजन अंचल कार्यालय में तैनात पूर्व नाजिर और उच्चवर्गीय लिपिक प्रभाकर कुमार को 8,000 रुपये रिश्वत लेते दबोचा गया था l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!