बिहार विश्वविद्यालय की पार्ट थ्री की परीक्षा खत्म हो गई l कॉपी जांचने का काम किया रहा है l रिजल्ट प्रकाशन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं l इस दौरान छात्र-छात्राओं के तरह-तरह के अनुरोध सामने आ रहे हैं l इस तरह के अनुरोध से शिक्षकों को खासी परेशानी हो रही है l छात्रों ने कॉपियों पर ऐसी-ऐसी बातें लिख दी हैं कि जिसे पढ़कर शिक्षक हैरान हो जा रहे हैं l
छात्रों ने कॉपी पर लिखा अपना मोबाइल नंबर
छात्रों ने कॉपी पर अपने मोबाइल नंबर लिख दिये l कॉपी में लिखा है कि सर आप कॉल करें, बाकी बात फोन पर होगी l इसके बाद कॉपी जांचने वाले शिक्षकों ने कहा कि ऐसी फिजूल की बातें लिखने से छात्रों को कोई लाभ नहीं होने वाला l सवालों के सही जवाब रहेंगे तभी नंबर दिया जाएगा l बताते चलें कि मार्च के दूसरे सप्ताह में बिहार विश्वविद्यालय स्नातक का परीक्षा परिणाम घोषित करेगा ऐसी तैयारी की जा रही है l
पार्ट 3 की कॉपियां जांचने का काम चल रहा है
बता दें कि इन दिनों बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में पार्ट थ्री की कॉपियां जांचने का काम चल रहा है l उम्मीद की जा रही है कि मार्च के दूसरे सप्ताह में पार्ट थ्री के नतीजे आ जाएंगे l कॉपियां जाचने का काम तेजी से चल रहा है l परीक्षा विभाग के मुताबिक, आधी से ज्यादा कॉपियां जांची जा चुकी हैं l इस बार 55 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे l कॉपियां जांचने का काम खत्म होते ही रिजल्ट बनाने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!