नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मिलकीपर गांव में कुएं से शनिवार की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान कुर्था गांव निवासी महेश्वरी प्रसाद के 32 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार सिंह के रूप हुई है. तीन साल पहले वह हिलसा थाना में एसपीओ का काम करता था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
इधर, राहुल के भाई अभिषेक कुमार ने बताया कि वह पांच साल हिलसा थाने में एसपीओ का काम किया है. विगत तीन साल से इस पद को समाप्त कर दिया गया था. इसके बाद से हिलसा के मिल्कीपुर गांव में वह परिवार समेत किराए के घर में रहता था. शुक्रवार को देर शाम भाई गांव आया हुआ था, जहां से चार लोग उसे फोन करके बुलाए. देर रात तक वह घर पर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की.
पूर्व में मृतक के बड़े भाई को भी मारी गई थी गोली
अभिषेक ने बताया कि जब फोन कर पूछा गया तो पता चला कि भाई कुएं में गिर गया है. फिर दोबारा फोन कर बताया कि दोस्त के बारात में चला गया है. इसपर परिजनों को शक हुआ, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. भाई ने आरोप लगाया कि शराब माफिया ने सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या की है. वहीं, ग्रामीण भूमि विवाद को हत्या का कारण बात रहे हैं. बताया जा रहा है कि दो साल पूर्व में भी इसी रंजिश में मृतक के बड़े भाई को गोली मारी गई थी.
जल्द ही मामले का होगा खुलसा
वहीं, हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि बीते तीन साल पहले राहुल हिलसा थाना में एसपीओ के पद पर कार्यरत थे. मगर यह पद समाप्त कर दिया गया है. राहुल जमीन की भी खरीद-बिक्री करता था. हत्या क्यों हुई है, इसकी जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलसा किया जाएगा.
क्राइम कंट्रोल में करता था पुलिस की मदद
बता दें कि राहुल सिंह लंबे समय तक हिलसा थाना क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल करने में पुलिस की मदद करता था. वह क्राइम करने वाले लोगों पर निगाह रखता था और बदमाशों की गतिविधियों को वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ साझा करता था. बताया जाता है कि आज भी राहुल शराब माफिया की नजर में खटकते था. वह हिलसा थाने में एसपीओ के पद पर था.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!