
दंगों के एक दिन बाद 12 अप्रैल को खरगोन प्रशासन ने कर्फ्यू के बीच एक अभियान के तहत कम से कम 45 मकानों और दुकानों को बुलडोजर और जेसीबी से ढहा दिया l इनमें 16 मकान और 29 दुकानें शामिल हैं l
प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि यह सारी संपत्ति अवैध निर्माण थी इसलिए ढहाई गई, लेकिन कई पत्रकारों और विपक्ष के नेताओं ने दावा किया है कि ऐसा सिर्फ एक समुदाय के लोगों को निशाना बनाने के लिए किया गया l
मंत्री की चेतावनी
#khargone के गुनहगारों से सख्ती से निबटा जायेगा। वहां जिन घरों से पत्थर आए हैं, उन घरों को पत्थर का ढ़ेर बनाएंगे।#MadhyaPradesh में कानून का राज है और सांप्रदायिक सौहार्द को किसी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।@mohdept pic.twitter.com/q3pLeDqWni
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 11, 2022
खुद राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान में कहा, “जिस घर से पत्थर आए हैं, उस घर को ही पत्थरों का ढेर बनाएंगे l” हिंसा के आरोप में अभी तक 84 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक ये सारे मकान और दुकानें उन्हीं लोगों के हैं l
प्रशासन ने कहा है कि संपत्ति ढहाने का अभियान अभी चलता रहेगा और इसके लिए कुल 50 स्थानों को चिन्हित किया गया है l पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा, “क्या भारत के किसी कानून या नियम में इस बुलडोजर संस्कृति का प्रावधान है?”
मैं मूल रूप से बिना नोटिस बिना किसी को सुनें कार्रवाई के खिलाफ हूँ। क्या भारत के किसी क़ानून या नियम में इस बुलडोज़र संस्कृति का प्रावधान है? यदि आपको ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से बुलडोज़र चलाना ही है तो उसमें धर्म के आधार पर पक्षपात तो ना करें।
3/n @INCMP @ChouhanShivraj— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 12, 2022
इस बीच मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि अभी तक रामनवमी के दौरान हिंसाग्रस्त रहे सभी राज्यों में कुल मिलाकर 130 लोगों को गिरफ्तार किया गया है l इनमें मध्य प्रदेश के अलावा गुजरात में गिरफ्तार किए गए 39 लोग और मुंबई में गिरफ्तार किए गए सात लोग शामिल हैं l
अमेरिका में चिंता

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!