
झारखंड के साथ बोकारो जिले में भी अब विकास कार्य पर तेजी शुरू हो गई है।एक-एक कर हर योजना पर काम किया जा रहा है। झारखंड में सरकार बनने के ढाई साल बाद बोकारो के 19 गांव को जल्द पंचायत में शामिल किया जाएगा। यह निर्णय योजना समिति की बैठक में लिया गया है। झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि बोकारो में योजना समिति की बैठक में विकास से वंचित 19 गांव पर चर्चा हुई।
ये सभी 19 गांव बोकारो स्टील प्लांट के फेरियल में है जो ना तो पंचायत में हैं और ना नगर निगम में है। जानकारी के अनुसार बोकारो में जिला योजना समिति की बैठक मंत्री संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास ग्रामीण कार्य एवं पंचायतीराज विभाग, झारखंड सरकार-सह अध्यक्ष, जिला योजना समिति आलमगीर आलम की अध्यक्षता में न्याय सदन बोकारो के सभागार में किया गया।जिसके बाद 20 सूत्री का भी बैठक किया गया।
इस बैठक में नवनिर्वाचित मुखिया जिला परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ जिला परिषद सदस्य भी मौजूद रहे। साथ ही जिले के तमाम अधिकारी और बोकारो पुलिस अधीक्षक के अलावा बेरमो,बोकारो,गोमिया और चंदनक्यारी विधायक के साथ-साथ मंत्री जगन्नाथ महतो भी मौजूद रहे। मंत्री आलमगीर आलम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 19 गांव का मामला संज्ञान में है।
जिससे बहुत जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बोकारो स्टील प्रबंधन से इसको लेकर बात चल रही है।19 गांव के लोग ना तो पंचायत में आते हैं और ना ही नगर निगम में ऐसे में विकास इन क्षेत्रों से कोसों दूर है जिसको लेकर गांव के लोग विकास से वंचित है ऐसे में मामले को जल्द सुलझाया जाएगा।
यह भी पढ़े :- सरायकेला-खरसावां: नाबार्ड के सीजीएम ने गंजिया बराज में किया मेगा लिफ्ट इरिगेशन परियोजना का निरीक्षण
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!