देश का भविष्य हैं बच्चे
जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिला सड़क सुरक्षा समिति की प्राथमिकता सड़क पर बच्चों को सुरक्षित रखना है. देश का भविष्य बड़ी-बड़ी इमारतें, बड़े-बड़े होटल, बड़ी-बड़ी गाड़ियां तय नहीं करती, देश का भविष्य ये बच्चे तय करेंगे और सड़कों पर देश की कीमती धरोहर ये बच्चे ही हैं, बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए आज के समय में सबसे बड़ी देशभक्ति भी इन बच्चों को सड़क पर सुरक्षित रखना है। सड़क सुरक्षा के जिला प्रबंधक आशुतोष के द्वारा यह बात कही गयी.
सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम जिले के विभिन्न स्कूलों में चलाया जायेगा
टेक्निकल हेड कुबेर प्रसाद महतो ने ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए कहा, नियमों के विरूद्ध जाना दुर्घटना का मुख्य कारण होता है. सभी बच्चों तथा शिक्षकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने हेतु कहा. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के जागरूकता कार्यक्रम आने वाले दिनों में जिले के विभिन्न स्कूलों में चलाया जायेगा और सभी को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया जायेगा।
नियमों को अनदेखा करने पर होने वाले नुक्सान व दुर्घटनाओं से भी अवगत कराया गया
इस क्रम में पूरे झारखण्ड में रोड सेफ्टी के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम स्कूल के बच्चों के बीच चलाया जा रहा है, चाईबासा जिले में भी स्कूल अवेयरनेस प्रोग्राम आने वाले दिनों में जिले के विभिन्न स्कूल में चलाया जायेगा। आज ये प्रोग्राम स्कॉर्ट गर्ल हाई स्कूल में चलाया गया जिसमें बच्चो को सड़क सुरक्षा विषय पर जानकारी दी गयी। सभी को सड़क संकेत बोर्ड, चौराहो के ट्रैफिक सिग्नल ,रोड मार्किंग ,जेब्रा क्रासिंग , नियम अवहेलना पे होने वाले फाइन और सजा से अवगत कराया गया तथा इन नियमों को अनदेखा करने पर होने वाले नुक्सान तथा दुर्घटनाओं से भी अवगत कराया गया। साथ ही सभी बच्चो को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की प्रतिज्ञा दिलाई गयी।
स्कूल लेवल पर सड़क सुरक्षा सम्बंधित कार्यक्रम के लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति बच्चो तथा सम्बंधित स्कूल को पुरस्कृत करेगी। प्रिंसिपल विश्वासी निम्नी नाग ने विश्वास दिलाया सड़क सुरक्षा से सम्बंधित कार्यक्रम समय-समय पर स्कूल में चलाया जायेगा।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!