
उपायुक्त व एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में जिला समाहरणालय में हुई बैठक
जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल व पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा की संयुक्त अध्यक्षता एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी सारंडा/चाईबासा/कोल्हान/पोड़ाहाट, सीआरपीएफ के कमांडेंट, अपर उपायुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित सड़क निर्माण में प्रयुक्त कार्यकारी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता की उपस्थिति में आज, 7 फरवरी को एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
Also Read- पूर्वी सिंहभूम : घाटशिला प्रखंड की घुटिया सबर बस्ती में बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित
संबंधित फॉरेस्ट क्लीयरेंस, भू-अर्जन एवं सुरक्षा से संबंधित विषयों पर चर्चा
उक्त बैठक में जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आरसीडी-चाईबासा/मनोहरपुर, आरईओ-चाईबासा/चक्रधरपुर एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानि एनएचएआई के तहत निर्माणाधीन सड़क के निमित्त अप्रूवल एवं सुरक्षा दृष्टिकोण पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक उपरांत उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि इस बैठक में सड़क निर्माण से संबंधित फॉरेस्ट क्लीयरेंस, भू-अर्जन एवं सुरक्षा से संबंधित विषयों पर कार्यकारी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता से जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावे बैठक में प्राप्त विभागीय निर्देश के आलोक में जिला अंतर्गत अफीम कृषि एवं उत्पादन से संबंधित मामलों पर भी यथाशीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!