
भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारी अजय लिण्डा ने शनिवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक, कोल्हान क्षेत्र चाईबासा का प्रभार ग्रहण का लिया । इससे पूर्व श्री लिण्डा चाईबासा के पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थापित थे। वे भारतीय पुलिस सेवा के 2008 बैच के पदाधिकारी हैं।
कोल्हान वासियों के लिए हमेशा उपलब्ध हूँ-डीआईजी
पुलिस उपमहानिरीक्षक कोल्हान क्षेत्र चाईबासा अजय लिंडा ने मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वे कोल्हान वासियों के लिए हमेशा उपलब्ध हैं । प्रमण्डल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे । उन्होंने कहा कि कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत तीनों जिलों, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला- खरसावां में नक्सली गतिविधियों के विरुद्ध सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त पहल से अभियान लगातार चलाया जाएगा, ताकि नक्सली यहां फिर पनप न सकें।
उन्होंने कहा कि आम जनमानस के साथ मधुर सम्बन्ध स्थापित करने के लिए लोगों के बीच सार्वजनिक स्तर पर कार्यक्रम किए जाएंगे । लोगों के दिलो-दिमाग में पुलिस की स्वच्छ छवि डालने का प्रयास किया जाएगा और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने की कोशिश की जाएगी ।
डीआईजी की प्राथमिकता विशेष रुप से प्रशिक्षण पर रहेगी
कोल्हान क्षेत्र के नए पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री लिंडा ने आगे कहा कि उनकी प्राथमिकता विशेष रुप से प्रशिक्षण पर रहेगी । प्रमंडल पर पदस्थापित प्रशिक्षु एएसपी, डीएसपी और सब इंस्पेक्टर को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे बेहतर तरीके से कार्य कर सकें।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!