सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, सरायकेला खरसावां द्वारा जनहित में जारी
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, सरायकेला-खरसावां द्वारा जिलावासियों को यह संदेश दिया गया है, कि बारिश का मौसम प्रारंभ हो चुका है। ऐसे में विभिन्न क्षेत्रों में व्यक्ति को सांप काटे जाने की सूचना प्राप्त होती है। कई बार ऐसे मामलों में व्यक्ति की मौत भी हो जाती है। इसकी वजह है कि जहरीले सांप के द्वारा काटे जाने पर लोग अक्सर झाड़-फूंक, ओझा-गुनी के पीछे पड़ जाते हैं और अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं।
बिना जहर वाले सांप के काटे जाने से व्यक्ति की मौत नहीं होती है
बिना जहर वाले सांप के काटे जाने से व्यक्ति की मौत नहीं होती है। सिर्फ जहरीले सांप के काटे जाने से ही मौत हो सकती है। अगर किसी व्यक्ति को जहरीले सांप ने काटा है और अगर ऐसे में सांप काटे हुए व्यक्ति को सही समय पर सीरम का इंजेक्शन लग जाय, तो उसकी जान बचायी जा सकती है। इसलिए सांप काटे हुए व्यक्ति को नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों व जिला के सदर अस्पताल में लेकर आयें। सरकारी अस्पतालों में सीरम उपलब्ध हैं। बारिश के दिनों में जमीन में सोने से बचें।
Konkadasa Village Of Dalma | Village Of Santali And Munda People | Tribal Villages In Jharkhand
विष के लक्षण
यदि किसी व्यक्ति को विषैला सांप डंसा हो और विष शरीर मे फैल रहा हो तो डंसे स्थान से शरीर के ऊपरी भाग में सूनापन शुरू हो जाता है। किसी भी कड़वे चीज/मीठे चीज का स्वाद बदल जाता है।
जहरीले सांप: करैत, नाग, वाईपर, इंडियन कोबरा आदि।
बिना जहर वाले सांप: धामिन, ढोंड़, अजगर आदि।
Bihar :बच्चे को काटने के 1 मिनट बाद सांप की मौत, खुद तड़प-तड़पकर मर गया
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!