यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने का उद्देश्य
सड़क सुरक्षा दिवस के मौके पर एएसजी नेत्र चिकित्सालय समूह के प्रबंधक डॉ अरुण सिंघवी एवं डॉ शिल्पी गैंग के निर्देशानुसार एएसजी नेत्र चिकित्सालय, जमशेदपुर द्वारा बुधवार को सामाजिक सरोकार के तहत देश भर में स्थित अपने सभी हॉस्पिटलों के माध्यम से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के क्रम में साकची आम बागान से लेकर साकची गोल चक्कर, बंगाल क्लब तक रैली निकाली गई। मौके पर यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता के साथ यातायात के नियमों की शपथ दिलाई गयी। मुख्य अतिथि मज़दूर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने रैली का शुभारंभ किया.
जागरूकता रैली में मुख्य रूप से अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश, अरका जैन यूनिवर्सिटी के सरबोजीत गोस्वामी और उनकी टीम , इंडियन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष्य मुकेश कुमार दास, पूर्व सैनिक सेवा परिषद् से राजीव, सुशील और उनकी टीम , कोआपरेटिव कॉलेज के राजीव दुबे,ऑल झारखण्ड विमेंस एसोसिएशन (अज्वा ) की अध्यक्ष जहाँ आरा का अहम् योगदान रहा।
विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा-कमलेश
मौके पर कमलेश ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 के पुरे सप्ताह विभिन्न नेत्र चिकित्सा एवं परामर्श कैंप, सेमिनार, नुक्कड़ नाटकों, यातायात नियमों का पालन करने वाले लोगों को प्रोत्साहनस्वरुप सम्मानित करने, यातायात नियमों की निर्देशिका आदि के वितरण के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। एएसजी नेत्र चिकित्सालय समूह द्वारा एनएचएआई, ट्रैफिक पुलिस, पुलिस कर्मचारी और उनके आश्रितों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान नि:शुल्क नेत्र जांच उपलब्ध कराई जाएगी |
जागरूकता अभियान को सफल बनाने में एएसजी आई हॉस्पिटल के डॉ. नितेश कुमार सिंह ,डॉ. यश गाला, डॉ. शिवम् मदन, डॉ. मिमांशा, डॉ नेहा, डॉ प्रीति शिंदे, डॉ अंजिलिका शेखर एवं फहीम काज़मी, मोहम्मद इमरान, नजमुल हस्सान, आनंद कुमार मिश्रा, शुभम सिंह, पिंकी कुमारी, सोनाली मुख़र्जी, अमीषा शर्मा, अभिषेक पांडेय, सौरव, दीपक कुमार, शुभम कुमार और अनय लोगों का उल्लेखनीय योगदान रहा।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!