
पेंशनर समाज भवन के सभागार में गव्य तकनीकी पदाधिकारी राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को लेकर एक बैठक की गई। बैठक में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना 2021-22 के कामधेनु डेयरी फार्मिग 05 गाय (मिनी डेयरी) एवं 10 गाय के चयनित लाभुकों का लाभुक अंशदान/ बैंक ऋण जमा करने हेतु निर्देश दिया गया एवं योजना के क्रियानव्यन की विस्तृत जानकारी दी गई।
लाभुकों से अंशदान की राशि अपने बचत खाता में जमा करने का निर्देश
बैठक में लगभग 40 लाभुकों ने भाग लिया। लाभुकों से अनुरोध किया गया कि वित्तीय वर्ष को ध्यान में रखते हुए लाभुक अंशदान की राशि योजनानुसार लाभुक अपने-अपने बचत खाता में जमा करें, ताकि अनुदान की राशि को संबंधित लाभुक के बचत खाता में जमा किया जा सके। गव्य तकनीकी पदाधिकारी ने बताया कि जिन लाभुकों को बैंक से ऋण लेकर योजना का क्रियान्वयन करना है. उनके आवेदन को संबंधित लाभुक के बचत खाते वाले संबंधित बैंक को ऋण स्वीकृति हेतु दिनांक-21-02-2022 तक संबंधित बैंक में भेज दी जायेगी। बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत होने के उपरांत लाभुक बचत खाता में अनुदान की राशि जमा की जायेगी।
दूसरी खबर में पुलिस की एक कार्रवाई
अवैध देशी व विदेशी शराब के साथ दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी
पूर्वी सिंहभूम के सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुसार एमजीएम थाना अंतर्गत NH-33 में प्रातःकालीन गश्ती के क्रम में डेमकाडीह के पास 30 रबड़ के ट्यूब में अवैध महुआ चुलाई शराब लदे वाहन Omni van (BR-16M-2145) के साथ 01 व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। उसे अग्रेतर कार्रवाई हेतु न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं एक अन्य छापामारी में एमजीएम थाना अंतर्गत भिलाई पहाड़ी से 01 व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
जब्त प्रदर्श-
महुआ शराब- 900 लीटर
विदेशी शराब- 9.00 लीटर
Also read- सरायकेला : जिले के सभी प्रखंडों में होंगे मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत शिविर

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!