शहर के सभी निजी स्कूलों को अब स्कूल परिसर के हर कोने में सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे। इसको लेकर निर्देश बुधवार को जिला शिक्षा विभाग की ओर से निजी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को दी गई। शारदामणि गर्ल्स हाई स्कूल जैसी घटना दोबारा न हो, इसको लेकर बुधवार को जिला शिक्षा विभाग ने सभी निजी स्कूलों के प्राचार्यों को बैठक के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय बुलाया गया था। यहां प्रधानाध्यापकों को शिक्षकों के व्यवहार पर सतत नजर रखने एवं अपनी जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता से निभाने की हिदायत दी गई।
बच्चों के शैक्षणिक प्रगति को लेकर वे लगातार उनके अभिभावकों के संपर्क में रहें
निजी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया के साथ-साथ एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल उपस्थित थे। उन्होंने प्रधानाध्यापकों को अपने-अपने स्कूलों में शिक्षक व छात्रों के बीच मित्रवत माहौल बनाने की अपील की। प्रधानाध्यापकों को स्कूल में भयमुक्त वातावरण बनाने को कहा। एडीएम ने कहा कि स्कूल के शिक्षकों की भूमिका बच्चों के अभिभावक के तौर पर होनी चाहिए। वे सभी बच्चों के साथ अपने बच्चों के जैसा ही व्यवहार करें।
स्कूल यह सुनिश्चित करें कि बच्चों के शैक्षणिक प्रगति को लेकर वे लगातार उनके अभिभावकों के संपर्क में रहें और उनसे पारदर्शी संवाद बनाकर एक संबंध स्थापित करें। साथ ही अभिभावकों व बच्चों में सकारात्मक विश्वास कायम करें। कहा गया कि निजी व सरकारी स्कूलों में अब जिला शिक्षा विभाग लगातार औचक निरीक्षण करेंगी और छात्रों का फीडबैक लेंगी। इसके लिए टीम गठित की जाएगी।
सीसीटीवी मॉनिटर करने को बनेंगे नोडल अफसर
बैठक में शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल के हर कोने में सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ उसकी निगरानी के लिए स्कूल के किसी भी एक शिक्षक को नोडल अधिकारी बनाने का निर्देश दिया गया। उस शिक्षक पर कैमरे को मॉनिटर करने की जिम्मेदारी होगी, ताकि परिसर में कहीं भी किसी तरह की असामान्य गतिविधि हो तो वह समय रहते नजर में आ जाए। इससे शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों की गतिविधि पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखा जा सकेगी। बैठक में स्कूलों को यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया कि स्कूल में बच्चे नशापान न करें। हिदायत दी गई कि फीस को लेकर भी स्कूलों की ओर से बच्चों के साथ अगर किसी तरह का दुर्व्यवहार किया जाता है तो उसे भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निर्देश दिए गए कि बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार ना करें जिससे वे अपमानित महसूस करें।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!